IPL 2025 GT vs RR: गुजरात टाइटंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

IPL 2025 GT vs RR
प्रतिरूप फोटो
IPL X
Kusum । Apr 9 2025 7:26PM

गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का 23वां मुकाबला खेला जा रहा है। जहां रॉयल्स कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर गुजरात के कप्तान शुभमन गिल को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। वहीं आरआर में वानिंदु हसरंगा व्यक्तिगत कारणों के चलते नहीं खेल रहे हैं उनकी जगह टीम में फजलहक फारूकी को शामिल किया गया है।

अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का 23वां मुकाबला खेला जा रहा है। जहां रॉयल्स कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर गुजरात के कप्तान शुभमन गिल को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। वहीं आरआर में वानिंदु हसरंगा व्यक्तिगत कारणों के चलते नहीं खेल रहे हैं उनकी जगह टीम में फजलहक फारूकी को शामिल किया गया है। वहीं गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं है। 

गुजरात इस मुकाबले को जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचना चाहेगी। फिलहाल, जीटी के चार मैचों में 6 अंक है। वहीं राजस्थान रॉयल्स के 4 मैचों में 4 अंक हैं और संजू सैमसन की टीम पिछले दो मैच जीतकर फॉर्म में वापसी कर चुकी है। 

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11- साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा। 

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11- यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन  (कप्तान/विकेटकीपर), नितीश राणा, रियान पराग, शिरमोर हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षणा, फजलहक फारूकी, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़