IPL 2025: ऑरेंज कैप पर साई सुदर्शन का राज बरकरार, शुभमन गिल पिछड़े

Shubman Gill and Sai Sudarshan
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 25 2025 7:32PM

आईपीएल के 18वें सीजन के ऑरेंज कैप की रेस शुरुआत से ही दिलचस्प रही है। हालांकि, इस कैप पर ज्यादातर सयम टॉप के 5 खिलाड़ियों का ही कब्जा रहा है, जिनमें साई सुदर्शन और शुभमन गिल दो ऐसे नाम हैं। जिनके बीच लगातार इस कैप को लेकर रस्साकशी रही है।

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन के ऑरेंज कैप की रेस शुरुआत से ही दिलचस्प रही है। हालांकि, इस कैप पर ज्यादातर सयम टॉप के 5 खिलाड़ियों का ही कब्जा रहा है, जिनमें साई सुदर्शन और शुभमन गिल दो ऐसे नाम हैं। जिनके बीच लगातार इस कैप को लेकर रस्साकशी रही है। यहां तक कि गुजरात वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स मैच से पहले साई सुदर्शन टॉप पर थे, लेकिन मैच में गिल उनसे आगे निकल गए।  हालांकि, बाद में सुदर्शन ने फिर से ऑरेंज कैप अपने पास खींच ली। ऐसे में जान लीजिए कि इस समय टॉप 10 में कौन-कौन शामिल है। 

साई सुदर्शन और शुभमन गिल के बीच ऑरेंज कैप को लेकर रेस लगी हुई थी। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जब दोनों ओपनर बल्लेबाजी के लिए उतरे तो 638 रनों के साथ साई सुदर्शन ऑरेंज कैप होल्डर थे। हालांकि, जैसे-जैसे पारी आगे बढ़ी तो शुभमन गिल उनसे आगे निकल गए। शुभमन गिल ने 7 रन के बाद जैसे ही छक्का लगाया तो वे सुदर्शन से आगे निकल गए। एक समय पर साई सुदर्शन का स्कोर 648 था और गिल 649 रन बना चुके थे। हालांकि, जल्द ही शुभमन गिल आउट हो गए और फिर साई सुदर्शन ने जल्द ही शुभमन गिल को पीछे छोड़ दिया। 

साई सुदर्शन ने जैसे ही सीएसके के खिलाफ 12वां रन बनाया, वैसे ही इस सीजन सबसे पहले 650 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने और शुभमन

गिल को भी पीछे छोड़ दिया। साई सुदर्शन ने इस मुकाबले में 28 गेंदों में 41 रन बनाए। इसी के साथ वह इस सीजन 679 रन बनाकर फिर से टॉप पर हैं और ऑरेंज कैप उन्हीं के सिर पर सजी हुई है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़