IPL Auction 2026 को लेकर बड़ा अपडेट, टीमों के लिए प्लेयर रिटेंशन की डेडलाइन 15 नवंबर तक

RCB
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 10 2025 3:11PM

IPL 2026 नीलामी की तारीख लगभग तय हो गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार 13 से 15 दिसंबर के बीच ऑक्शन होने की पूरी संभावना है। ये जानकारी फ्रेंचाइजी अधिकारियों ने बीसीसीआई के साथ हुई बातचीत के बाद शेयर की है।

आईपीएल 2026 नीलामी की तारीख लगभग तय हो गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार 13 से 15 दिसंबर के बीच ऑक्शन होने की पूरी संभावना है। ये जानकारी फ्रेंचाइजी अधिकारियों ने बीसीसीआई के साथ हुई बातचीत के बाद शेयर की है। हालांकि, आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने अभी तक शेड्यूल की औपचारिक घोषणा नहीं की है। 

दरअसल, क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार ऑक्शन कहां होगा, क्या ये फिर से विदेशी धरती पर होगा। इस बारे में अब तककोई सूचना नहीं मिली है। बता दें कि, पिछले दो ऑक्शन विदेशी धरती पर हुए थे। 2023 में ऑक्शन दुबई तो 2024 में ऑक्शन जेद्दा में हुआ था। 

क्रिकबज के सूत्रों के अनुसार, इस बात में कोई आश्चर्य नहीं है कि मिनी ऑक्शन भारत में भी हो सकता है। हालांकि, उस निर्णय को अभी ठोस रूप दिया जाना बाकी है। 

हालांकि, एक बात लगभग तय मानी जा सकती है कि रिटेंशन की आखिरी तारीख 15 नवंबर है तब तक सभी आईपीएल फ्रेंचाइजियों को उन खिलाड़ियों के नाम बीसीसीआई को सौंपने होगे जिन्हें वे नीलामी से पहले रिलीज करना चाहती हैं। दूसरी टीमों में बड़े बदलाव की संभावना फिलहाल कम है। सिवाय चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के... ये दोनों ही टीमें पिछले सीजन में पॉइंट टेबल में सबे निचले पायदान पर थीं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़