इरफान पठानने बिना नाम लिए पाकिस्तान के लिए मजे, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने किया कमाल

Irafan pathan on IND vs PAK
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 6 2025 12:47PM

भारत ने पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम को 88 रनों से हराया। कैलेंडर की तारीखें बदलती रीं लेकिन नहीं बदले तो नतीजे। हर संडे को नतीजा एक ही रहता है भारत की जीत। महिला वनडे वर्ल्ड कप का मुकाबला और भारतीय महिलाओं ने एकतरफा अंदाज में पाकिस्तानी टीम को शिकस्त दी। मैच के बाद पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने बिना नाम लिए पाकिस्तान को ट्रोल किया।

रविवार को भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें भिड़ीं। जहां भारत ने पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम को 88 रनों से हराया। कैलेंडर की तारीखें बदलती रीं लेकिन नहीं बदले तो नतीजे। हर संडे को नतीजा एक ही रहता है भारत की जीत। महिला वनडे वर्ल्ड कप का मुकाबला और भारतीय महिलाओं ने एकतरफा अंदाज में पाकिस्तानी टीम को शिकस्त दी। मैच के बाद पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने बिना नाम लिए पाकिस्तान को ट्रोल किया। 

पठान ने एक्स पर पोस्ट किया कि, यूं ही एक और संडे। खाना सोना जीतना दोहराना टीम इंडिया। उन्होंने अपने पोस्ट में पाकिस्तान का नाम नहीं लिया लेकिन पिछले 4 रविवार से भारत के हाथों उसके लगातार पिटने की तरफ इशारा किया। 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भी पाकिस्तान पर जीत की वही कहानी वडने वर्ल्ड कप में दोहराना। रविवार को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोनों देशों की महिला क्रिकेट टीम आमने-सामने थीं। 

एशिया कप की तरह ही महिला वर्ल्ड कप में भी दोनों टीमों ने एक दूसरे से हाथ नहीं मिलाए। टॉस के दौरान भारत की कप्तान हमनप्रीत कौर और पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने हाथ नहीं मिलाए। मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों की खिलाड़ी ग्राउंड से सीधे अपने-अपने ड्रेसिंग रूप चली गईं। हाथ नहीं मिलाए गए।

All the updates here:

अन्य न्यूज़