Virat Kohli 100th Test | विराट कोहली के 100वें शतक को लेकर आया जसप्रीत बुमराह का कमेंट, कह दी यह बड़ी बात

Jasprit Bumrah
रेनू तिवारी । Mar 1 2022 6:47PM

जसप्रीत बुमराह ने विराट कोहली की अगुवाई में ही टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और अब जबकि यह स्टार बल्लेबाज अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने की तैयारी कर रहा है तब भारतीय तेज गेंदबाजी के अगुआ और वर्तमान में उप कप्तान ने कहा कि यह विशिष्ट उपलब्धि उनके पूर्व कप्तान की कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है।

मोहाली। विराट कोहली आज भले ही भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान नहीं है और लगातार उनकी बेटिंग पर सवाल उठ रहे हैं लेकिन इस खिलाड़ी के ने क्रिकेट को अपनी दुनिया समझा है और नामुमकिन को मुमकिन करके दिखाया है। भारत जो मैच इतिहास में कभी नहीं जीता था उन मैच को कोहली ने अपनी कप्तानी के दम पर जीतवाया था। विराट कोहली एक सफल कप्तान रहे हैं। अब विराट कोहली मौहाली के मैदान में अपना 100वां टेस्ट खेलने जा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने अपनी प्रेक्टिस शुरू कर दी है। विराट के बल्ले पर इस समय सबकी निगाहें है। पिछले काफी समय से विराट का बल्ला शांत है हर कोई उनके बल्ले से शतक देखना चाहता है। 

 जसप्रीत बुमराह ने विराट कोहली के लिए कही यह बात 

जसप्रीत बुमराह ने विराट कोहली की अगुवाई में ही टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और अब जबकि यह स्टार बल्लेबाज अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने की तैयारी कर रहा है तब भारतीय तेज गेंदबाजी के अगुआ और वर्तमान में उप कप्तान ने कहा कि यह विशिष्ट उपलब्धि उनके पूर्व कप्तान की कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है। श्रीलंका के खिलाफ चार मार्च से यहां शुरू होने वाला टेस्ट कोहली का 100वां टेस्ट मैच होगा।

कोहली की कप्तानी में खेला था बुमराह ने पहला मेच 

बुमराह ने 2018 में कोहली की कप्तानी में ही अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। बुमराह ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह किसी भी खिलाड़ी के लिये विशेष उपलब्धि होती है। यह उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अपने देश के लिये 100 टेस्ट मैच खेलना विशिष्ट अवसर होता है और उन्होंने भारतीय टीम की सफलता में बहुत अधिक योगदान दिया है और भविष्य में भी ऐसा करेंगे।’’

 विराट कोहली का 100वां टेस्ट मैच

बुमराह से पूछा गया कि क्या वह कोहली को इस विशेष अवसर पर कुछ उपहार देंगे, उन्होंने कहा, ‘‘अगर भारतीय टीम जीत दर्ज करती है तो फिर इससे बेहतर तोहफा कुछ नहीं हो सकता है। वह (कोहली) एक क्रिकेटर के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ देना पसंद करते हैं।’’ मोहाली टेस्ट में दर्शकों को अनुमति नहीं दी गयी है। इस बारे में बुमराह ने कहा, ‘‘हम अभी केवल उस चीज पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं जो हमारे नियंत्रण में है। यदि दर्शक आते तो हमारा हौसला बढ़ता लेकिन यह ऐसी चीज हैं जिस पर हमारा नियंत्रण नहीं है। हमारे पास इसको लेकर कोई अधिकार नहीं हैं। हम नियम तय नहीं करते।

All the updates here:

अन्य न्यूज़