जसप्रीत बुमराह के समर्थन में उतरा ये दिग्गज, कहा- इंग्लैंड में जो किया, ठीक किया

Jasprit Bumrah
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 18 2025 6:19PM

जसप्रीत बुमराह को भले ही वर्कलोड के कारण इंग्लैंड में सिर्फ तीन टेस्ट खेलने के लिए आलोचना झेलनी पड़ी है। लेकिन बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति के पूर्व प्रमुख चेतन शर्मा ने इस गेंदबाज का समर्थन करते हुए कहा कि खिलाड़ियो को फिजियो की सलाह माननी चाहिए क्योंकि वे चीजों को बेहतर समझ सकते हैं।

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भले ही वर्कलोड के कारण इंग्लैंड में सिर्फ तीन टेस्ट खेलने के लिए आलोचना झेलनी पड़ी है। लेकिन बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति के पूर्व प्रमुख चेतन शर्मा ने इस गेंदबाज का समर्थन करते हुए कहा कि खिलाड़ियो को फिजियो की सलाह माननी चाहिए क्योंकि वे चीजों को बेहतर समझ सकते हैं। 

चेतन शर्मा ने कहा कि ये मरीज के डॉक्टर की सलाह मानने की तरह है। चेतन शर्मा ने सोमवार को देश के सार्वजनिक सेवा प्रसारक प्रसार भारती द्वारा लंदन स्थित क्रिकेट विश्लेषक कंपनी क्रिकबज के साथ दूरदर्शन पर द ग्रेट इंडियन क्रिकेट शो के 104 एपिसोड के प्रसारण के लिए किए गए समझौते के इतर कहा कि, अगर मेडिकल टीम सलाह देरी है अगर डॉक्टर मुझे कहता है कि मुझे एंटीबायोटिक खाने होंगे तो मुझे ऐसा ही करना होगा। 

उन्होंने कहा कि, अगर हमारे फिजियो किसी खिलाड़ी को काम के बोझ के प्रबंधन के लिए कह रहे हैं तो मुझे लगता है कि हमें उनकी बात सुननी चाहिए क्योंकि वे चीजों को बेहतर समझते हैं। 

लगभग आधे दशक तक कपिल देव के साथ एक मजबूत तेज गेंदबाजी साझेदारी बनाने वाले चेतन शर्मा ने टेस्ट और वनडे में 125 से ज्यादा विकेट चटका। उन्होंने कहा कि, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में टीम के प्रदर्शन ने उन्हें विश्वास दिलाया है कि टीम अगले महीने यूएई में शुरू होने वाला एशिया कप 2025 जीतेगी चेतन शर्मा ने कहा कि, मुझे पता है कि जो भी चुना जाएगा वह देश के लिए सर्वश्रेष्ठ होगा और मुझे भारत के इंग्लैंड में प्रदर्शन पर बेहद गर्व है। मुझे पूरा विश्वास है कि हम एशिया कप जरूर जीतेंगे क्योंकि उसके बाद हम भारत में टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़