भारत के खिलाफ दूसरे वनडे से बाहर हुए जोश फिलिप, पहले मैच में किया था बेहतरीन प्रदर्शन

Josh philippe
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 22 2025 12:42PM

ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज जोश फिलिप भारत के खिलाफ दूसरे वनडे से बाहर हो गए हैं। एडिलेड में गुरुवार को होने वाले दूसरे वनडे में उनकी जगह एलेक्स कैरी की वापसी हुई है। बता दें कि, भारत के खिलाफ पहले वनडे में जोश फिलिप ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

भारत के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज जोश फिलिप बाहर हो गए हैं। एडिलेड में गुरुवार को होने वाले दूसरे वनडे में उनकी जगह एलेक्स कैरी की वापसी हुई है। बता दें कि, भारत के खिलाफ पहले वनडे में जोश फिलिप ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। 

जोश इंगलिस और कैरी दोनों सीरीज के पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे। फिलिप ने इसका पूरा फायदा उठाया। उन्होंने दो बेहतरीन कैच लिए और 29 गेंदों में 37 रन की अहम पारी खेली। फिलिप ने कप्तान मिशेल मार्श के साथ मिलकर 55 रन की साझेदारी की, जिससे ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से जीत मिली। 

इस 28 वर्षीय खिलाड़ी ने दूसरे वनडे से पहले क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा कि, अगर मुझे मौका मिलेगा तो वह मध्यक्रम में होगा। मैं परिस्थितियों से बहुत जल्दी सामंजस्य बिठा देता हूं और इस पर मुझे गर्व है। 

इंगलिस ने पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव से उबरने और कैरी के वापस लौटने के बाद फिलिप जानते हैं कि उन्हें बाहर बैठना पड़ सकता है लेकिन उन्होंने मौका मिलने की उम्मीद बनाए रखी है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़