Bengaluru Stampede: कर्नाटक क्रिकेट संघ ने ली भगदड़ की जिम्मेदारी, सचिव और कोषाध्यक्ष का इस्तीफा

Bengaluru Stampede
प्रतिरूप फोटो
ANI
Kusum । Jun 7 2025 12:40PM

चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ की कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के सचिव ए शंकर और कोषाध्यक्ष ईएस जयराम ने नैतिक जिम्मेदारी ली है। बता दें कि, आईपीएल 2025 का खिताब जीतने के बाद आरसीबी के जश्न समारोह के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई थी जिसमें 11 लोगों ने अपनी जान गंवाई।

कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के सचिव ए शंकर और कोषाध्यक्ष ईएस जयराम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही इन दोनों ने चिन्नास्वामी स्टेडियम  के बाहर हुई भगदड़ की नैतिक जिम्मेदारी ली है। बता दें कि, आईपीएल 2025 का खिताब जीतने के बाद आरसीबी के जश्न समारोह के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई थी जिसमें 11 लोगों ने अपनी जान गंवाई।  

केएससीए और आरसीबी ने एक दिन पहले ही भगदड़ को लेकर दर्ज प्राथमिकी के संबंध में कर्नाटक हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हाई कोर्ट से केएससीए के पदाधिकारियों को राहत मिली थी। गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण मिला था। इसके बाद कर्नाटक क्रिकेट संघ के सचिव और कोषाध्यक्ष को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा।

बयान में  कहा गया कि, ये सूचित किया जाता है कि हमारी भूमिका बहुत सीमित होने के बाद भी पिछले दो दिनों में हुई अप्रत्याशित और दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं के कारण नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए हम ये बताना चाहते हैं कि कल रात हमने कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष को एक पत्र के माध्यम से कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के सचिव और कोषाध्यक्ष के रूप में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़