IPL 2026 में MS Dhoni खेलेंगे या नहीं? सीएसके के दिग्गज ने खुद दिया जवाब- Video

MS Dhoni
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 11 2025 2:59PM

हाल ही में एमएस धोनी एक इवेंट में हिस्सा लेने पहुंचे। जहां उन्होंने अपने फ्यूचर प्लान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि उनके पास बहुत समयहै ये सोचने के लिए कि, वह आईपीएल 2026 में खेलेंगे या नहीं। होस्ट से बातचीत करते हुए धोनी ने कहा कि, मुझे नहीं पता कि मैं खेलूंगा या नहीं।

आईपीएल 2026 में एमएस धोन खेलेंगे या नहीं ये सवाल हर किसी के मन में है। आईपीएल के अगले सीजन में अभी भी काफी समय बाकी है, लेकिन ये सवाल हर किसी के दिमाग में चल रहा है कि, धोनी सीएसके के लिए एक और सीजन खेलेंगे?

हर कोई जानता है कि धोनी घुटने के दर्द से परेशान हैं, जहां आईपीएल 2025 के बाद भी वह घुटने के दर्द की वजह से कई बार परेशान दिखे। 2025 सीजन में सीएसके ने अंक तालिका के सबसे निचले पायदान पर रहते हुए अपना सफर समाप्त किया था, लेकिन फैंस धोन को एक बार फिर खेलते हुए देखना चाहते हैं। इसी बीच एक इवेंट के दौरान जब धोनी से उनके आईपीएल के आने वाले सीजन में खेलने के लिए पूछा गया तो उन्होंने जो जवाब दिया वो वाकई उनके फैंस को काफी परेशान करने वाला है। 

दरअसल, हाल ही में एमएस धोनी एक इवेंट में हिस्सा लेने पहुंचे। जहां उन्होंने अपने फ्यूचर प्लान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि उनके पास बहुत समयहै ये सोचने के लिए कि, वह आईपीएल 2026 में खेलेंगे या नहीं। होस्ट से बातचीत करते हुए धोनी ने कहा कि, मुझे नहीं पता कि मैं खेलूंगा या नहीं। मेरे पास सोचने के लिए अभी बहुत समय है। दिसंबरतक मेरे पास कुछ समय बाकी है तो मैं कुछ महीनों में सोचूगा और फिर आखिरी फैसला लूंगा। 

इस बीच ऑडियंस में मौजूद एक फैन ने धोनी को कहा कि, आपको खेलना होगा सर। जिस पर धोनी कहते हैं कि अरे घुटने में जो दर्द होता है उसका ख्याल कौन रखेगा। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़