आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के कारण केकेआर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को फटकार

Dinesh Karthik

रोमांचक मुकाबले में आउट होने के बाद कार्तिक को स्टम्प उखाड़ते देखा गया था। कार्तिक ने लेवल एक का अपराध स्वीकार कर लिया है। आईपीएल द्वारा बुधवार को देर रात जारी बयान में कहा गया

शारजाह।  कोलकाता नाइट राइडर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दूसरे आईपीएल क्वालीफायर के दौरान लीग की आचार संहिता के उल्लंघन के कारण फटकार लगाई गई है। उस घटना का उल्लेख नहीं किया गया है जिसकी वजह से फटकार लगी है लेकिन रोमांचक मुकाबले में आउट होने के बाद कार्तिक को स्टम्प उखाड़ते देखा गया था। कार्तिक ने लेवल एक का अपराध स्वीकार कर लिया है।

इसे भी पढ़ें: IPL Final : कैप्टन कूल धोनी के करिश्मे का मुकाबला केकेआर की स्पिन तिकड़ी से होगा

आईपीएल द्वारा बुधवार को देर रात जारी बयान में कहा गया ,‘‘ कोलकाता नाइट राइडर्स के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 13 अक्टूबर को आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के कारण फटकार लगाई गई है।’’ इसमें कहा गया ,‘‘ कार्तिक ने आईपीएल की आचार संहिता की धारा 2.2 का उल्लंघन यानी लेवल एक का अपराध स्वीकार कर लिया है। इसके लिये मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़