केएल राहुल के वनडे में 2 हजार रन पूरे, 6 महीने बाद की टीम इंडिया में वापसी

 Kl rahul completed 2000 runs in ODI
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 10 2023 6:56PM

केएल राहुल ने 6 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी की है। जिसके बाद उन्होंने अपने वनडे करियर में 2 हजार रन पूरे कर लिए हैं।

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने 6 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी की है। जिसके बाद उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते ही बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। दरअसल, श्रीलंका के कोलंबो में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में राहुल ने 14 रन बनाकर अपने वनडे करियर में 2 हजार रन पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही ये कारनामा करने वाले वो तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने सबसे तेज 2000 रन पूरे किए हैं। 

एशिया कप सुपर-4 स्टेड के इस मुकाबले में राहुल को श्रेयस अय्यर की जगह टीम में मौका मिला है। इससे पहले ही लीग मैचों में राहुल टीम से बाहर थे। फिलहाल केएल राहुल ने 28 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 17 रन बनाए हैं। लेकिन बारिश के चलते मुकाबला रुका हुआ है। 

वनडे फॉर्मेट में 2 हजार रन पूरे करने वाले केएल राहुल तीसरे बल्लेबाज हैं। उन्होंने 55 वनडे मैचों में 53वीं पारी में ये कीर्तिमान अपने नाम किया है। उनके अलावा इस लिस्ट में विराट कोहली इतनी ही पारियों में उनसे पहले ये मुकाम हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं। 

वहीं भारत के लिए सबसे तेज 2 हजार रन शिखर धवन ने बनाए हैं। धवन ने ये कारनामा महज 48 पारियों मं किया है। इसके बाद दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से पूर्व खिलाड़ी सौरव गांगुली और नवजोत सिंह सिद्धू हैं। इन दोनों ने ही 52 पारियों में दो हजार रन पूरे किए थे। इसके बाद तीसरे नंबर पर केएल राहुल और विराट कोहली हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़