भारतीय क्रिकेट टीम को लगा बड़ा झटका, टेस्ट सीरीज से बाहर हुए केएल राहुल, इस खिलाड़ी को मिली जगह

KL Rahul

प्राप्त जानकारी के मुताबिक टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास सत्र में केएल राहुल शामिल नहीं हुए। उनकी बाईं जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव है। जिसकी वजह से टीम प्रबंधन उन्हें आराम देना चाहता है। माना जा रहा है कि टेस्ट सीरीज में श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव में से किसी एक खिलाड़ी को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

नयी दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेटर लोकेश राहुल चोट के चलते टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए और उनके स्थान पर सूर्यकुमार यादव का चयन किया गया है। भारतीय टीम 25 नवंबर से कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मुकाबला खेलने वाली है। इससे पहले रविवार को भारतीय टीम ने ग्रीन पार्क स्टेडियम में अभ्यास किया। 

इसे भी पढ़ें: 'हिटमैन' ने कैरेबियाई खिलाड़ी का तोड़ा रिकॉर्ड, T20 अंतरराष्ट्रीय में लेफ्ट आर्म पेसर्स को छक्के जड़ने के मामले में दर्ज किया पहला स्थान 

सूर्यकुमार यादव कर सकते हैं डेब्यू 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास सत्र में केएल राहुल शामिल नहीं हुए। उनकी बाईं जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव है। जिसकी वजह से टीम प्रबंधन उन्हें आराम देना चाहता है। माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव में से किसी एक खिलाड़ी को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

अभ्यास सत्र में शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल ने एक साथ पारी की शुरुआत की और जमकर अपना पसीना बहाया। हालांकि पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि शुभमन गिल मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं लेकिन डेब्यू करने वाला खिलाड़ी मध्यक्रम को मजबूत कर सकता है। 

इसे भी पढ़ें: न्यूजीलैंड को भारत ने 73 रनों से हराया, रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 3-0 से जीती अपनी पहली सीरीज 

भारतीय टेस्ट टीम:- अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋद्धिमान साहा, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, सूर्यकुमार यादव।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़