Suryakumar Yadav की पर्फॉर्मेंस में इस कारण आता है विस्फोट, मैच से पहले करते हैं ये काम

भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ और विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपने प्रदर्शन से लगातार फैंस और दिग्गजों का ध्यान आकर्षित कर रहे है। वर्ष 2022 में सूर्यकुमार यादव ने टी20 क्रिकेट में कई रिकॉर्ड्स तक अपने नाम किए है। उन्हें अपनी काबीलियत के दम पर खुद को साबित किया है।
भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने वर्ष 2022 में टी20 क्रिकेट में जो शानदार खेल दिखाया है उसके बाद से वो फैंस के पसंदीदा खिलाड़ी बन गए है। टी20 और वनडे मुकाबलों के मद्देनजर सूर्यकुमार यादव के नाम ही पूरा 2022 रहा है।
अपने दमदार प्रदर्शन के कारण सूर्यकुमार यादव टी20 विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए है। इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान कई शानदार रिकॉर्ड भी बनाए है। सूर्यकुमार यादव ने टी20 क्रिकेट में एक वर्ष में ही दो शतक जड़कर रिकॉर्ड कायम दिया है। सूर्यकुमार यादव बताते हैं कि मैच के दौरान उनका ध्यान सिर्फ खेल पर होता है।
सूर्यकुमार यादव के अनुसार वो मैच के दौरान वो डगआउट के पास बैठकर पूरा गेम देखने पर फोकस रखते है। इस दौरान उनका पूरा फोकस सिर्फ मैच पर होता है। इस दौरान वो टीवी सेट पर भी नजर नहीं डालते है। उन्होंने कहा कि बैटिंग के लिए मुझे क्रीज पर उतरने से पहले वार्म अप करना होता है। बैटिंग के लिए जाने से पहले तेज दौड़ना रूटिन में शामिल है। इसके अलावा खेल के दौरान हर दूसरी गेंद पर स्ट्रेचिंग भी करता हूं ताकि क्रीज पर रहने के दौरान पैरों को दिक्कत ना हो। तेज भागने के लिए बैटिंग से पहले वार्मअप करना बहुत जरुरी होता है।
फिल्में देखने का भी शौक
सूर्यकुमार यादव कई बार मैच के पहले फिल्में भी देखना पसंद करते हैं। आमतौर पर कॉमेडी फिल्मों को वो देखते है, जिसमें अपना अपना, चुप चुप के, गोलमाल, हलचल और हेरा फेरी जैसी फिल्में देखना शामिल है। उनका कहना है कि ये फिल्में कई बार देखी है। इन फिल्मों को फोन पर भी देखना पसंद है।
रणजी में शामिल हुए सूर्यकुमार
घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी 2022-23 का आयोजन हो रहा है। सूर्यकुमार यादव यहां मैदान पर बल्ले से धमाल मचाते दिखेंगे। इससे पहले बीते तीन सालों तक सूर्यकुमार ने रणजी में हिस्सा नहीं लिया था मगर बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में मौका नहीं मिलने पर उन्होंने फिर से रणजी की तरफ रुख किया है। बता दें कि वो मुंबई की ओर से खेलते है। 20 दिसंबर को रणजी ट्रॉफी के लिए हैदराबाद और मुंबई के बीच मुकाबला होना है, जिसकी टीम में सूर्यकुमार भी शामिल है।
ऐसा है सुर्यकुमार यादव का स्कोर
बता दें कि वर्तमान में सूर्यकुमार यादव रणजी ट्रॉफी में खेल रहे है। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर रखा गया था। इस वर्ष सूर्यकुमार ने 31 टी20 पारियां खेली है, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 190 का रहा। इस साल सूर्यकुमार के बल्ले से कुल 1164 रन निकले है। बता दें कि कैलेंडर ईयर में 1000 रन बनाने वाले सूर्यकुमार पहले भारतीय बल्लेबाज है। इस साल उनके बल्ले से दो टी20 शतक और नौ अर्धशतक निकले है।
अन्य न्यूज़












