सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर का ये पुराना रिकॉर्ड टूटा

SuryaKumar yadav
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 6 2025 11:44PM

सूर्यकुमार यादव ने मंगलवार को आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 24 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच चौके शामिलहैं। शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्या भले ही फिफ्टी से चूक गए लेकिन उन्होंने एक धांसू कीर्तिमान रच डाला।

मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने मंगलवार को आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 24 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच चौके शामिलहैं। शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्या भले ही फिफ्टी से चूक गए लेकिन उन्होंने एक धांसू कीर्तिमान रच डाला। उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। 

दरअसल, सूर्या आईपीएल के एक सीजन में एमआई के लिए सबसे ज्यादा बार 500 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं। वह मौजूदा सीजन में अब तक 12 मैचों में 510 रन बना चुके हैं। उन्होंने इससे पहले 2023 और 2018 में मुंबई के लिए 500 से ज्यादा रन जुटाए थे। वहीं सचिन ने 2010 और 2011 में एमआई के लिए 500 प्लस रन बनाए। क्विंटन डिकॉक ने भी मुंबई के लिए दो बार ये कारनामा किया। उन्होंने 2019 और 2022 2019 और 2020 में 500 से ज्यादा रन जोड़े थे। 

मैच की बात करें तो मुंबई ने आठ विकेट पर 155 रन जोड़े। सूर्या ने विल जैक्स के साथ तीसरे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी लेकिन शुभमन गिल की बेहतरीन कप्तानी और गेंदबाजों के कमाल के प्रदर्शन से मुंबई लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती रही, जिससे रनगति पर ब्रेक लग गया। सूर्या 11वें ओवर में आउट हुए। जैक्स ने दो जीवनदान के दम पर अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने पांच चौके और तीन छक्के लगाए। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़