क्रिकेट के पहले ऑनलाइन कोच बन सकते हैं Micky Arthur, पाकिस्तान की टीम में मिलेगी जगह

Mickey Arthur
ANI Image
रितिका कमठान । Jan 30 2023 6:39PM

पाकिस्तान की टीम में मिकी ऑर्थर को फिर से जगह मिल सकती है। मिकी ऑर्थर दोबारा से टीम के कोच बनाए जा सकते है। इस बार वो वर्ष 2024 तक टीम को कोचिंग देंगे। ऑनलाइन कोचिंग देने की शुरुआत पाकिस्तान में पहली बार हो रही है।

पाकिस्तान की टीम को अब ऑनलाइन कोचिंग भी मिलेगी। टीम के पूर्व हेड कोच रहे मिकी ऑर्थर अब पाकिस्तान की टीम के साथ फिर से जुड़ने जा रहे है। इस बार वो टीम के कप्तान बाबर आजम को वर्ष 2024 तक ऑनलाइन कोचिंग देंगे। मिकी ऑनलाइन कोचिंग देने वाले दुनिया के पहले क्रिकेट कोच बनने जा रहे है।

जानकारी के मुताबिक मिकी ऑर्थर वर्तमान में इंग्लिश काउंटी क्लब डर्बीशायर के कोच है। टीम की कोचिंग करने के लिए उन्होंने पाकिस्तान की टीम का मुख्य कोच बनने से इंकार किया था। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लगातार मिकी ऑर्थर के संपर्क में रहा और उन्हें कोचिंग देने के लिए मनाता रहा। माना जा रहा है कि मिकी ऑर्थर को अगले दो सप्ताह में पाकिस्तान की टीम के साथ फिर से जोड़ा जा सकता है। इस संबंध में कॉन्ट्रैक्ट भी तैयार हो रहा है।

इस कॉन्ट्रैक्ट के तैयार होने के बाद वो टीम को ऑनलाइन कोचिंग देना शुरू कर देंगे। टीम के साथ ऑर्थर को मैदान पर कुछ खास टूर्नामेंट के लिए ही देखा जा सकेगा। ऑर्थर एक साथ दो टीमों को कोचिंग देंगे। बता दें कि ऑर्थर इस तरह का अनुबंध बनवाने वाले पहले कोच है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की प्रबंधन समिति राष्ट्रीय टीम के साथ उनके पिछले रिकॉर्ड के बाद उनकी सेवाओं लेना चाहती है।

 इससे पहले वो वर्ष 2016 से 2019 तक भी पाकिस्तान टीम के कोच रह चुके है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ऑर्थर की अनुपस्थिति में भी टीम की कोचिंग प्रभावित ना हो, इसे भी सुनिश्चित करेगी। ऑर्थर की अनुपस्थिति में सहायक टीम को कोचिंग देगा। इस दौरान ऑर्थर ऑनलाइन खिलाड़ियों को कोचिंग देंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़