टीम से बाहर होने पर Mohammed shami ने तोड़ी चुप्पी, कई मुद्दों पर खोली BCCI की पोल

Mohammed Shami
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 9 2025 1:50PM

शमी ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, बहुत सारी अफवाहें और मीम्स चल रही हैं। लोग जानना चाहते हैं कि मैं ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए चयन को लेकर क्या सोचता हूं। मैं बस इतना ही कहूंगा कि चयन मेरे हाथ में नहीं है। ये चयन समिति, कोच और कप्तान का काम है।

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए खेला था। इसके बाद से वह टीम से बाहर चल रहे हैं। हालांकि, शमी ने आईपीएल में हिस्सा लिया और घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए लगातार खेलते रहे हैं फिर भी बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने उन्हें पहले वेस्टइंडीज और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए नजरअंदाज किया है। 

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए घोषित वनडे और टी20 टीम में भी शमी को शामिल नहीं किया गया है। ये दौरा 19 अक्तूबर से शुरू हो रहा है। इस मामले में शमी ने पहली बार कुछ कहा है। उन्होंने कहा कि, मैं पूरी तरह फिट हूं और लगातार खेल भी रहा हूं फिर भी मुझे नहीं चुना गया। इसका कारण मुझे अब तक नहीं बताया गया है। 

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चयन नहीं होने पर शमी ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, बहुत सारी अफवाहें और मीम्स चल रही हैं। लोग जानना चाहते हैं कि मैं ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए चयन को लेकर क्या सोचता हूं। मैं बस इतना ही कहूंगा कि चयन मेरे हाथ में नहीं है। ये चयन समिति, कोच और कप्तान का काम है। 

शमी ने आगे कहा कि, मेरी फिटनेस भी अच्छी है। मैं हमेशा बेहतर करने की कोशिश करता हूं क्योंकि जब आप मैदान से दूर रहते हैं तो खुद को मोटिवेटेड रखना बहुत जरूरी होता है। मैंने दलीप ट्रॉफी में भी हिस्सा लिया था, जहां मैंने लगभग 35 ओवर डाले और मेरी रफ्तार और लय दोनों ही अच्छी थीं। मुझे अपनी फिटनेस को लेकर कोई दिक्कत नहीं है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़