मोहम्मद सिराज बने दुनिया के नंबर वन ODI गेंदबाज, एशिया कप फाइनल में मचाया था तूफान

Mohammed Siraj on becomes the Number one ODI Bowler
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 20 2023 3:25PM

एशिया कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में 6 विकेट लेकर तूफान मचाने वाले भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज को नई कामयाबी मिली है। दरअसल, सिराज वनडे में दुनिया के नंबर वनड गेंदबाज बने हैं।

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज वनडे फॉर्मेट में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं। ये उपलब्धि उन्हें हाल ही में संपन्न हुए एशिया कप फाइनल में करिश्माई प्रदर्शन करने पर मिली है। बता दें कि, सिराज ने एशिया कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 7 ओवरों में महज 21 रन देकर 6 विकेट झटके थे। 

दूसरी बार नंबर वन पर काबिज सिराज

आईसीसी की वनडे रैंकिंग में सिराज ने पहला स्थान किया है। हालांकि, इससे पहले साल की शुरुआत यानी जनवरी में भी उन्होंने इस रैंकिंग में पहला स्थान किया था। जिसके बाद मार्च में जोश हेजलवुड ने उन्हें रिप्लेस कर दिया था।

वहीं उन्होंने महज 16 गेंदों में पांच विकेट अपने नाम भी किए थे। इसके बाद ही बुधवार को जारी हुई आईसीसी रैंकिंड में सिराज ने आठ पायदान की लंबी छलांग लगाते हुए 694 रेटिंग के साथ पहले नंबर पर अपना कब्जा किया है। 

वहीं पहले नंबर पर जोश हेजलवुड 678 रेंटिंग के साथ अब दूसरे नंबर पर फिसल गए हैं। जबकि तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट 677 रेटिंग के साथ हैं। बोल्ट भी सिराज के ऊपर आने से एक पायदान नीचे खिसक गए हैं। इसके अलावा भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव तीन पायदान नीचे 9वें पायदान पर हैं। 

साथ ही दक्षिण अफ्रीका के स्पिन गेदंबाज केशव महाराज भी अपने हालिया प्रदर्शन के बाद रैंकिंग में लंबी कूद के साथ 15वें नंबर पर आ गए हैं। 

वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग

दूसरी तरफ बल्लेबाजों की बात करें तो, पहले नंबर पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 857 रेटिंग के साथ नंबर वन पर काबिज हैं। जबकि दूसरे नंबर पर भारतीय युवा बल्लेबाज 814 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वहीं विराट कोहली 708 रेटिंग के साथ टॉप 10 में 8वें नंबर पर हैं। तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 696 रेटिंग के साथ 10वें स्थान पर हैं।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़