मोहसिन नकवी ने ACC ऑफिस भेजी ट्रॉफी, BCCI ने कर ली थी पुलिस में जाने की तैयारी

Mohsin Naqvi
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 1 2025 5:10PM

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी की अक्ल ठिकाने आ गई है। नकवी पीसीबी चीफ होने के साथ एसीसी के भी चेयरमैन हैं। भारतीय क्रिकेट टीम ने नकवी के हाथों एशिया कप की ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था। इसके बाद नकवी ट्रॉफी ही अपने साथ लेकर चले गए थे। बीसीसीआई ने इस लेकर दुबई पुलिस को ट्रॉफी चोरी करने की शिकायत करने का मन बना लिया था। भारत की सख्ती के बाद मोहसिन नकवी को झुकना पड़ा।

एशिया कप 2025 ट्रॉफी को  लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी के बीच आखिरकार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी की अक्ल ठिकाने आ गई है। नकवी पीसीबी चीफ होने के साथ एसीसी के भी चेयरमैन हैं। भारतीय क्रिकेट टीम ने नकवी के हाथों एशिया कप की ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था। इसके बाद नकवी ट्रॉफी ही अपने साथ लेकर चले गए थे। बीसीसीआई ने इस लेकर दुबई पुलिस को ट्रॉफी चोरी करने की शिकायत करने का मन बना लिया था। भारत की सख्ती के बाद मोहसिन नकवी को झुकना पड़ा। अब वो ट्रॉफी भारत को लौटाने को तैयार हो गए हैं। 

एशिया कप फाइनल के 72 घंटे बाद भी मोहसिन नकवी ने ना तो ट्रॉफी भारत को सौंपी और ना ही उसको एशियन क्रिकेट काउंसिल के दफ्तर भेजा। मंगलवार को एसीसी की बैठक में जोर-शोर से ये विवाद उठा और कई देशों के प्रतिनिधियों ने इसका विरोध किया। लेकिन मोहसिन नकवी अपनी जिद पर अड़े रहे और ट्रॉफी उनके होटल के कमरे में पड़ी रही। बोर्ड ने सख्त कदम उठाने का मन बना लिया और नकवी पर ट्रॉफी चोरी और जबरन कब्जा करने की शिकायत लिखित रूप से दुबई पुलिस को करने का मन बना चुके हैं। 

सूत्रों की मानें तो पीसीबी चीफ नकवी एशिया कप 2025 की ट्रॉफी को 72 घंटों के अंदर एसीसी ऑफिस नहीं पहुंचाते तो अधिकारिक रूप से दुबई पुलिस में केस दर्ज कराया जाएगा और ऐसा होता है तो मोहसिन नकवी की गिरफ्तारी पक्की है। इस मामले में उन्हें जेल भी जाना पड़ेगा।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़