पाकिस्तानी फूड के शौकीन हैं MS Dhoni, CSK कप्तान ने खुद किया खुलासा- Video

MS Dhoni
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Dec 29 2023 4:46PM

वायरल वीडियो में एक शख्स को धोनी अच्छे खाने के बारे में पाकिस्तान घूमने के लिए सूझाव देते हैं। जिसके बाद व्यक्ति ने माही का शालीनता से पाकिस्तान जाने के लिए मना कर दिया। हालांकि, वीडियो को किसी तरह का नकारात्मकता नहीं दिखाई देती है। फैंस को भी ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है।

एमएस धोनी के फैंस इन दिनों सिर्फ आईपीएल 2024 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान ने पहले ही आईपीएल के आगाममी सीजन में अपनी उपस्थिति को स्पष्ट कर दिया है। इस बीच एमएस धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक शख्स को सलाह देते हुए नजर आ रहे हैं। 

दरअसल, वायरल वीडियो में एक शख्स को धोनी अच्छे खाने के बारे में पाकिस्तान घूमने के लिए सूझाव देते हैं। जिसके बाद व्यक्ति ने माही का शालीनता से पाकिस्तान जाने के लिए मना कर दिया। हालांकि, वीडियो को किसी तरह का नकारात्मकता नहीं दिखाई देती है। फैंस को भी ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है। 

वीडियो में आप देखेंगे कि धोनी किसी को सुझाव देते हुए कह रहे हैं कि, तुम्हें एक बार खाने के लिए पाकिस्तान जाना चाहिए। सुझाव देने के बाद धोनी सामने खड़े शख्स की प्रतिक्रिया देखकर मुस्कुरा रहे हैं। हालांकि, धोनी किससे बात कर रहे हैं ये नजर नहीं आ रहा है। लेकिन उस शख्स ने धोनी से कहा कि मैं पाकिस्तान नहीं जा रहा हूं, भले ही आप मुझे अच्छे खाने का सुझाव देते हैं। मुझे खाना पसंद भी है, लेकिन मैं वहां नहीं जाउंगा। 

भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक संबंध हमेशा से ही अच्छे नहीं रहे हैं। यही कारण है कि वायरल वीडियो में फैन या व्यक्ति धोनी के सुझाव को पूरी तरह से नकारता नजर आ रहा है। वहीं, धोनी को अगर पाकिस्तान का खाना पसंद है, तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़