वानखेड़े में दूसरे टेस्ट के लिये दर्शकों की शत प्रतिशत उपस्थिति चाहता एमसीए

Wankhede Cricket Stadium

एमसीए के अधिकारी ने शीर्ष परिषद की बैठक के बाद पीटीआई से कहा, ‘‘हमने भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच के लिये सरकार से दर्शकों की शत प्रतिशत उपस्थिति का आवेदन किया है।’’

मुंबई| मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन दिसंबर से वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में दर्शकों की शत प्रतिशत उपस्थिति चाहता है और उसने महाराष्ट्र सरकार से इसकी अनुमति देने का आग्रह किया है।

एमसीए के अधिकारी ने शीर्ष परिषद की बैठक के बाद पीटीआई से कहा, ‘‘हमने भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच के लिये सरकार से दर्शकों की शत प्रतिशत उपस्थिति का आवेदन किया है।’’

इसे भी पढ़ें: बल्लेबाजी पर ध्यान देने के लिये अन्य प्रारूपों में भी कप्तानी छोड़ सकते हैं कोहली: शास्त्री

एमसीए लगभग पांच साल बाद टेस्ट मैच का आयोजन करेगा। उसने आखिरी बार 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की मेजबानी की थी। इस बीच एमसीए ने फैसला किया कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड की चार दिसंबर को कोलकाता में होने वाली बैठक में उसके अध्यक्ष विजय पाटिल संघ का प्रतिनिधित्व करेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़