Womens World Cup Opening Ceremony: वर्ल्ड कप ओपनिंग सेरेमनी में जुबीन गर्ग को दी जाएगी श्रद्धाजंलि, फ्री में दी जाएंगी टिकट

Zubeen Garg
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 28 2025 7:22PM

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के गुवाहाटी में एसीए स्टेडियम में होने वाले उद्धाटन समारोह में असम की सांस्कृतिक हस्ती जुबीन गर्ग को एक विशेष संगीतमय श्रद्धांजलि दी जाएगी और साथ ही मंगवार को उद्धाटन मैच के लिए पांच हजार मुफ्त टिकट वितरित किए जाएंगे।

आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के गुवाहाटी में एसीए स्टेडियम में होने वाले उद्धाटन समारोह में असम की सांस्कृतिक हस्ती जुबीन गर्ग को एक विशेष संगीतमय श्रद्धांजलि दी जाएगी और साथ ही मंगवार को उद्धाटन मैच के लिए पांच हजार मुफ्त टिकट वितरित किए जाएंगे। असम क्रिकेट संघ के अधिकारियों ने बताया कि शिलांग चैंबर क्वायर के अलावा अंगराग पापोन महंत और जोई बरुआ सहित राज्य के प्रमुख कलाकार संगीतमय श्रद्धांजलि प्रस्तुत करेंगे। 

एसीए ने 30 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच यहां खेले जाने वाले उद्घाटन मैच के लिए जुबीन गर्ग के फैंस के लिए पांच हजार मुफ्त टिकट बांटे जाएंगे। एक अधिकारी ने बताया कि टिकट सुबह 10 बजे से गुवाहाटी के नेहरू स्टेडियम स्थित जीएसए कार्यालय में उपलब्ध होंगे। गर्ग का 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में डूबने से निधन हो गया था, जिससे पूरे राज्य में अपने प्रिय गायक-संगीतकार के निधन पर शोक की लहर दौड़ गई थी। गर्ग को खेलों, विशेषकर फुटबॉल के प्रति प्रेम के लिए भी जाना जाता था और उन्होंने कई मैत्रीपूर्ण फुटबॉल और क्रिकेट मैचों में भाग लिया था। 

भारत चौथी बार आईसीसी की इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है। टीम इससे पहले दो मौकों पर खिताब जीतने के करीब पहुंची थी। भारतीय टीम ने पिछली बार 2017 में फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन तब मिताली राज की अगुवाई वाली टीम लॉर्ड्स में इंग्लैंड से रोमांचक मुकाबले में हार गई थी। हालांकि, मौजूदा कप्तान हरमनप्रीत कौर को विश्वास है कि महिला वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में हर विभाग में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के अच्छे मिश्रण से उनकी टीम को पहली बार विश्व खिताब जीतने में मदद मिलेगी।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़