नितीश राणा ने संजू सैमसन को लेकर कही ये मजेदार बात, वैभव सूर्यवंशी की उम्र पर कसा तंज

Nitish rana on sanju samson
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 3 2025 4:28PM

नितीश राणा अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में है। वहीं अब उन्होंने संजू सैमस को लेकर कई मजेदार बातें सामने रखी है। दरअसल, संजू सैमसन मौजूदा समय में केरल क्रिकेट लीग में धमाकेदार बैटिंग कर रहे हैं और एशिया कप 2025 से पहले उनका फॉर्म में होना टीम इंडिया के लिए अच्छा है।

हाल ही में दिल्ली प्रीमियर लीग का खिताब जीतने वाले नितीश राणा अपने बयानों को लेकर काफी चर्चा में है। वहीं अब उन्होंने संजू सैमसन को लेकर कई मजेदार बातें सामने रखी है। दरअसल, संजू सैमसन मौजूदा समय में केरल क्रिकेट लीग में धमाकेदार बैटिंग कर रहे हैं और एशिया कप 2025 से पहले उनका फॉर्म में होना टीम इंडिया के लिए अच्छा है। संजू को लेकर इन दिनों काफी चर्चा ये है कि वह एशिया कप में ओपनिंग करेंगे या मध्य क्रम में बल्लेबाजी करेंगे। इन सारी बातों के बीच नीतिश राणा ने उनको लेकर कई मजेदार बातों का खुलासा किया है। 

डीपीएल 2025 में अपनी टीम को चैंपियन बनाने वाले नितीश से जब संजू को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने संजू को लेकर वो बाते बताई जो पूरी दुनिया नहीं जानती है। वहीं संजू अगले साल किस टीम से आईपीएल में खेलेंगे इस पर नितीश ने कहा कि ये किसी को नहीं पता है कि संजू अगले आईपीएल सीजन में किस टीम के लिए खेलेंगे। 

 इसके बाद नितीश राणा ने जोफ्रा आर्चर के बारे में बताया कि वो फुटबॉल के काफी बड़े फैन हैं। सके बाद बारी आई उनके साथी खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी की तो उन्होंने कहा कि वो 14 साल के है कि नहीं हालांकि, इसके बाद उन्होंने ये भी कहा कि मैं मजाक कर रहा हूं। इसके बाद नितीश ने रियान पराग को लेकर कहा कि मुझे लगता है कि रियान जिस तरह का दिखता है वो ऐसा है नहीं। वो रियल लाइफ में काफी सॉफ्ट हैं और काफी अच्छे से बात करते हैं। टीम पर उनका एटीट्यूड गलत तरीके से दिखता है पर वो वैसा है नहीं। 

नीतीश ने खुद के बारे में बता करते हुए कहा कि मैंने अपने बारे में आज तक कुछ ऐसा बोला नहीं है जो भी है मैं यहीं कैमरे पर बोल देता हूं। मुझे लगता है कि क्रिकेट से बड़ा कुछ नहीं है।गेम बहुत बड़ा है किसी भी प्लेयर से, किसी भी मैच से किसी भी टीम से, मुझे लगता है कि क्रिकेट सबसे बड़ा है और मैंने इस स्तर पर ना अपने आप को देखा है ना ही अपने खानदान को देखा है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़