पूर्व भारतीय कोच ने किया दावा, इस खिलाड़ी को बताया विराट कोहली का बेस्ट रिप्लेसमेंट

विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। वह टीम इंडिया में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते थे। कोहली का चार नंबर पर बेस्ट रिप्लेसमेंट कौन होगा? इस पर लगातार चर्चा हो रही है। केएल राहुल से लेकर शुभमन गिल तक के बारे में कयास लगाए जा रहे हैं।
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। वह टीम इंडिया में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते थे। कोहली का चार नंबर पर बेस्ट रिप्लेसमेंट कौन होगा? इस पर लगातार चर्चा हो रही है। केएल राहुल से लेकर शुभमन गिल तक के बारे में कयास लगाए जा रहे हैं। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगर ने चौंकाने वाला दावा किया है।
दरअसल, बांगर ने राहुल या गिल को नहीं बल्कि करुण नायर को बेस्ट रिप्लेसमेंट बताया है। बता दें कि, भारत को अगले महीने जून में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाना है। नायर लंबे समय से टीम इंडिया से दूर हैं। उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच 2017 में खेला था। हालांकि, घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले नायर को इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम शामिल किया गया है। इंडिया ए को इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ दो प्रथम श्रेणी मैच और भारतीय सीनियर टीम के साथ एक इंट्रा स्क्वॉड मैच खेलना है।
बांगर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो पर कहा कि, मैं नंबर-4 पर करुण नायर के बारे में सोच रहा हूं। अगर घरेलू क्रिकेट को प्राथमिकता देने और इसे बेंचमार्क के रूप में इस्तेमाल करने की बात की जाए तो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपनी जगह वापस पाने के लिए हर संभव प्रयास किया है। नायर टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले वीरेंद्र सहवाग के मात्र दूसरे भारतीय हैं। उन्होंने भारत के लिए 6 टेस्ट और दो वनडे मैच खेले हैं।
बांगर ने नायर के अलावा अभिमन्यु ईश्वरन को भी भारतीय टीम में शामिल करने की वकालत की। नायर की तरह ईश्वरन ने भी घरेलू क्रिकेट में जबर्दस्त छोटी है। पूर्व कोच ने कहा कि, अभिमन्यु ईश्वरन का क्या होगा? उन्होंने बहुत रन बनाए हैं। मुझे विश्वास है कि वह टेस्ट टीम में जगह बनाएंगे।
अन्य न्यूज़