न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स के बीच इकलौता टी20 मुकाबला, जान ले सीरीज का पूरा कार्यक्रम

New Zealand and Netherlands
निधि अविनाश । Mar 25 2022 4:25PM

न्यूजीलैंड टीम के शानदार बल्लेबाज रोस टेलर ने साल के शुरूआत में संन्यास की घोषणा कर दी है जिसके कारण वह अपनी टीम के लिए आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे।

न्यूजीलैंड की टीम जल्द ही लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए क्रिकेट मैदान में उतरने वाली है। कीवी टीम नीदरलैंड्स की मेजबानी करेगी। बता दें कि, नीदरलैंड्स को एक मात्र टी 20 और तीन मैचों के वनडे मैच में खेलना है जो कि 25 मार्च 2022 से शरू होगा। इस मैच की लाइव और एक्सक्लूसिव स्ट्रीमिंग अमेजन प्राइम पर होगी। जानकारी के लिए बता दें कि, न्यूजीलैंड टीम के शानदार बल्लेबाज रोस टेलर ने साल के शुरूआत में संन्यास की घोषणा कर दी है जिसके कारण वह अपनी टीम के लिए आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे।

इसे भी पढ़ें: मोईन अली को वीजा मिला, सीएसके के दूसरे मैच के लिये उपलब्ध रहेंगे

न्यूजीलैंड-नीदरलैंड्स सीरीज की टीमें कुछ इस तरह है: 

न्यूजीलैंड टीम:

टाम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), डग ब्रेसवेल, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर (विकेटकीपर) (केवल T20), कॉलिन डी ग्रैंडहोम , मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, काइल जैमीसन (केवल ODI), स्कॉट कुगलेइजन (केवल टी20), हेनरी निकोल्स (केवल वनडे), बेन सियर्स (केवल टी20), ईश सोढ़ी, रॉस टेलर (केवल वनडे), ब्लेयर टिकर, विल यंग

नीदरलैंड टीम:

पीटर सीलार (कप्तान), स्टीफ़न मायबर्ग , मैक्स ओ'डॉड, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर), बास डी लीड , विक्रमजीत सिंह, आर्यन दत्त , लोगान वैन बीक , फिलिप बोइसेवेन , ब्रैंडन ग्लोवर, फ्रेड क्लासेन , रयान क्लेन, क्लेटन फ़्लॉइड, बोरिस गोर्ली , शारिज़ अहमद

All the updates here:

अन्य न्यूज़