IPL से होती है काफी कमाई! जोस बटलर ने बताया लीग में खेलने के फायदे

Jos Buttler

ब्रिटिश मीडिया ने दो जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला से बाहर रहने की संभावना को लेकर बटलर की काफी आलोचना की है।बटलर ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा ,‘‘ मुझ से इस तरह की कोई बात नहीं हुई। दूसरे खिलाड़ियों का मुझे नहीं पता।

अहमदाबाद। इंग्लैंड के क्रिकेटर जोस बटलर ने मंगलवार को स्वीकार किया कि आईपीएल अनुबंध से होने वाले आर्थिक फायदे की अनदेखी नहीं की जा सकती लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि ईसीबी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला खेलने के लिये उन्हें आईपीएल से बाहर रहने को कभी नहीं कहा। बटलर भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद स्वदेश लौट गए थे। वह अब सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिये लौटे हैं और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिये खेलने के बाद ही जायेंगे। ब्रिटिश मीडिया ने दो जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला से बाहर रहने की संभावना को लेकर बटलर की काफी आलोचना की है।

इसे भी पढ़ें: तोक्यो ओलंपिक: अतनु, तरुणदीप और दीपिका भारतीय रिकर्व तीरंदाजी टीम में होंगे शामिल

बटलर ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा ,‘‘ मुझ से इस तरह की कोई बात नहीं हुई। दूसरे खिलाड़ियों का मुझे नहीं पता। मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला की घोषणा से पहले आईपीएल में भागीदारी का अनुबंध हो गया था।’’ बटलर ने हालांकि यह कहा कि आईपीएल से तारीखों का टकराव होने पर कुछ खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट छोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा ,‘‘ हम सभी को आईपीएल के फायदे पता है। यह बड़ा टूर्नामेंट है और इससे काफी कमाई होती है। अनुभव भी मिलता है। शेड्यूल कठिन है और इसमें संतुलन नहीं है। ईसीबी और खिलाड़ी संतुलन बनाने की कोशिश कर रहे है।।’’ इंग्लैंड के 12 खिलाड़ी आईपीएल में भाग लेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़