WTC Champion साउथ अफ्रीका ने जीता दूसरा टेस्ट, पाकिस्तान से किया हिसाब बराबर

South Africa
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 23 2025 2:20PM

डब्ल्यूटीसी 2025-27 के तहत खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया है। इसी के साथ ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई है। इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज रहे, जिन्होंने पहली पारी में सात विकेट निकाले थे दूसरी पारी में 2 विकेट उनको मिले। 30 रन भी उनके बल्ले से इस मैच में निकले, जो अहम साबित हुए।

साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान की सरजमीं पर दमदार खेल दिखाया है। डब्ल्यूटीसी 2025-27 के तहत खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया है। इसी के साथ ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई है। इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज रहे, जिन्होंने पहली पारी में सात विकेट निकाले थे दूसरी पारी में 2 विकेट उनको मिले। 30 रन भी उनके बल्ले से इस मैच में निकले, जो अहम साबित हुए।

रावलपिंडी में खेले गए इस मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान की टीम के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान ने पहली पारी में 333 रन बनाए थे। इसके जवाब में 404 रन साउथ अफ्रीका ने बना दिए थे। पाकिस्तान की टीम पहली पारी में करीब 70 रनों से पिछड़ गई थी। इसके बाद पाकिस्तान की टीम फिर से बल्लेबाजी के लिए उतरी लेकिन 138 रन पर ढेर हो गई। 

साउथ अफ्रीका की टीम को महज 73 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पाकिस्तान के लिए पहली पारी में तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़ा था जिनमें अब्दुल्लाह शफीक, शान मसूद और सऊद शकील का नाम शामिल है। साउथ अफ्रीका के लिए पहली पारी में ट्रिस्टन स्टब्स, टोनी डिजोरजी और सेनुरन मुथुसामी ने अर्धशतक जडे़। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़