IND vs SL: Pathum Nissanka का कमाल, विराट कोहली से छीना टी20 एशिया कप का ताज

Pathum Nissanka
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 26 2025 11:39PM

पथुम निसंका ने टी20 एशिया कप में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। पथुम निसंका ने विराट कोहली से टी20 एशिया कप का एक ताज छीन लिया है। विराट कोहली अब तक टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस रन की पारी खेलने वाले बल्लेबाज थे, लेकिन अब ये रिकॉर्ड श्रीलंकाई बल्लेबाज पथुम निसंका के नाम दर्ज हो गया है।

श्रीलंका के बल्लेबाज पथुम निसंका ने टी20 एशिया कप का एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। पथुम निसंका ने विराट कोहली से टी20 एशिया कप का एक ताज छीन लिया है। विराट कोहली अब तक टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस रन की पारी खेलने वाले बल्लेबाज थे, लेकिन अब ये रिकॉर्ड श्रीलंकाई बल्लेबाज पथुम निसंका के नाम दर्ज हो गया है। पथुम निसंका ने भारत के खिलाफ एशिया कप 2025 के सुपर-4 के आखिरी मैच में कमाल की बल्लेबाजी की।  

विराट कोहली ने 2016 और 2022 में टी20 एशिया कप खेला था और कुल 4 बार वे फिफ्टी प्लस तक पहुंचे थे। जिसमें एक बार उनके बल्ले से शतक भी निकला था। वहीं पथुम निसंका ने पांच बार फिफ्टी प्लस की पारी टी20 एशिया कप के इतिहास में खेली है। पथुम निसंका 2022 और 2025 में टी20 एशिया कप खेले हैं। इस तरह निसंका टी20 एशिया कप के फिफ्टी प्लस बनाने वाले नए सरताज बन गए हैं। उनसे पहले विराट कोहली ने पाकिस्तान के रिजवान का रिकॉर्ड तोड़ा था। 

निसंका अब 5 फिफ्टी प्लस स्कोर के साथ पहले नंबर पर हैं जबकि विराट कोहली ने 4 बार ये कमाल किया है। रिजवान और कुसल मेंडिस ने 3-3 बार ये कमाल किया है जबकि अभिषेक शर्मा इसी टूर्नामेंट में तीन बार ये कमाल कर चुके हैं।   

All the updates here:

अन्य न्यूज़