IND vs PAK: पाकिस्तान टीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों नहीं की? पीसीबी चीफ ने किया अब ये नया ड्रामा

PCB Chairman Mohsin Naqvi
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 21 2025 5:53PM

सुपर-4 राउंड में आज भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होगी। लेकिन इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चीफ मोहसिन नकवी दुबई स्थित आईसीसी अकादमी पहुंचे। इस दौरान एशियाई क्रिकेट परिषद के भी प्रमुख ने पाकिस्तान टीम और कोच माइक हेसन से बात की। वहीं साथ ही उन्होंने पाकिस्तान टीम की प्रैक्टिस देखी।

एशिया कप 2024 के सुपर-4 राउंड में आज भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होगी। लेकिन इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चीफ मोहसिन नकवी दुबई स्थित आईसीसी अकादमी पहुंचे। इस दौरान एशियाई क्रिकेट परिषद के भी प्रमुख ने पाकिस्तान टीम और कोच माइक हेसन से बात की। वहीं साथ ही उन्होंने पाकिस्तान टीम की प्रैक्टिस देखी। 

इस बीच जब नकवी से भारत के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द करने को लेकर पूछा गया तो इस पर उन्होंने कहा कि, हम जल्द ही बात करेंगे। उन्होंने संकेत दिया कि भारत के खिलाफ मैच पर पीसीबी प्रमुख रविवार को कोई बयान दे सकते हैं। 

वहीं बता दें कि, शनिवार को शाम 7.30 बजे पाकिस्तानी खिलाड़ी या कोचिंग स्टाफ के सदस्य को प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी थी। मेन इन ग्रीन को दुबई स्थित आईसीसी अकादमी में ट्रेनिंग भी करनी थी। प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द करने के बावजूद पाकिस्तान ने शेड्यूल ट्रेनिंग सेशन जारी रखा। 

प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द करने के पीछे पाकिस्तान का कारण स्पष्ट नहीं है। इतने सारे मैचों में ये दूसरा मौका है जब पाकिस्तान ने प्री मैच ड्यूटी को कैंसिल किया है। इस हफ्ते की शुरुआत में यूएई के खिलाफ करो या मरो मैच से पहले पाकिस्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से इनकार कर दिया था। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़