Pistorius इस सप्ताह पेरोल पर हो सकते है रिहा

Pistorius
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

वह इस घटना के 10 साल बाद जेल से रिहा हो सकते हैं। रीवा के माता-पिता बैरी और जून स्टीनकैंप ने कहा है कि वे पिस्टोरियस की रिहाई का विरोध करेंगे। बैरी ने बेटी की हत्या की 10वीं बरसी पर पिछले महीने प्रकाशित ब्रिटेन के डेली मेल अखबार के साथ एक साक्षात्कार में कहा था, ‘‘वह एक हत्यारा है। उसे जेल में रहना चाहिए।’’

पूर्व ओलंपिक धावक ऑस्कर पिस्टोरियस ने पेरोल के लिए आवेदन किया है और उम्मीद की जा रही है इस मामले की सुनवायी शुक्रवार को होगी। पिस्टोरियस अपनी प्रेमिका रीवा स्टीनकैंप की 2013 में गोली मारकर हत्या करने का आरोप साबित होने के बाद 13 साल पांच महीने जेल की सजा काट रहे हैं। वह इस घटना के 10 साल बाद जेल से रिहा हो सकते हैं। रीवा के माता-पिता बैरी और जून स्टीनकैंप ने कहा है कि वे पिस्टोरियस की रिहाई का विरोध करेंगे। बैरी ने बेटी की हत्या की 10वीं बरसी पर पिछले महीने प्रकाशित ब्रिटेन के डेली मेल अखबार के साथ एक साक्षात्कार में कहा था, ‘‘वह एक हत्यारा है। उसे जेल में रहना चाहिए।’’

सुधार विभाग ने पिस्टोरियस की सुनवाई से जुड़ी जानकारी यह कहते हुए देने से इनकार कर दिया कि यह किसी अन्य पेरोल सुनवाई की तरह ‘एक आंतरिक मामला’ है। ऐसे मामलों में फैसला लेने वाला बोर्ड इस बात पर विचार करेगा कि पिस्टोरियस को किस अपराध के लिए दोषी ठहराया गया था, जेल में रहते हुए उसका आचरण और अनुशासनात्मक रिकॉर्ड कैसा है? उसने शैक्षिक या अन्य प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में किस तरह से भाग लिया और उनकी मानसिक तथा शारीरिक स्थिति कैसी है?क्या उसके फिर से ‘अपराध की ओर लौटने’की संभावना है?और क्या वह जनता के लिए जोखिम पैदा कर सकता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़