ILT20 Season 4 Auction: आर अश्विन को नहीं मिला कोई खरीददार, BBL में पूरे सीजन के लिए रहेंगे उपलब्ध

Ravichandran Ashwin
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 2 2025 5:49PM

पूर्व भारतीय स्पिनर आर अश्विन को ILT20 Season 4 Auction में कोई खरीददार नहीं मिला। उन्होंने आईएलटी20 नीलामी में 120,000 डॉलर के आधार मूल्य के साथ प्रवेश किया था, जो पंजीकृत खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा था, लेकिन घटनाक्रम से निराश थे। हालांकि, अश्विन ने बिग बैश लीग में पूरे सीजन के लिए प्रतिबद्धता जताई है और सिडनी थंडर के सभी मैच खेलेंगे।

ILT20 Season 4 Auction में पूर्व भारतीय स्पिनर आर अश्विन को कोई खरीददार नहीं मिला। उन्होंने आईएलटी20 नीलामी में 120,000 डॉलर के आधार मूल्य के साथ प्रवेश किया था, जो पंजीकृत खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा था, लेकिन घटनाक्रम से निराश थे। हालांकि, अश्विन ने बिग बैश लीग में पूरे सीजन के लिए प्रतिबद्धता जताई है और सिडनी थंडर के सभी मैच खेलेंगे। 

अश्विन ने क्रिकबज से कहा कि, ये कीमत थी जो मैं न्यूनतम चाहता था और अगर मेरी कीमत पूरी नहीं होती है तो मैं अपने करियर के इस पड़ाव पर नहीं खेलने को लेकर खुश हूं। अगले राउंड में चुने जाने की हमेशा संभावना थी लेकिन उन्होंने आगे नहीं खेलने का फैसला किया। 

इसके अलावा अश्विन ने बिग बैश लीग के पूरे सीजन खेलने को लेकर हामी भरी। उन्होंने शुरुआत में एक छोटे कार्यकाल के लिए अनुबंध किया था जिसमें कुछ लीग मैच और प्लेऑफ शामिल थे। लेकिन अब उन्होंने पूरे टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहने के लिए अपने अनुबंध को बढ़ा दिया है। 

बीबीएल इस साल 14 दिसंबर से 25 जनवरी तक चलेगा। अश्विन का मानना है कि आईएलटी20 नीलामी के दौरान उन्हें मनमुताबिक कीमत नहीं मिल रही थी जिस कारण से उन्होंने नीलामी से हटने का फैसला किया। 

इस दौरान उन्होंने बीबीएल को लेकर कहा कि, थंडर के साथ हुए सौदे के कारण मैं नीलामी से कुछ दिन पहले ही नाम वापस लेने वाला था लेकिन चूंकि मैंने पहले ही आईएलटी20 के लिए नीलामी में भाग लेने का वादा कर दिया था इसलिए मैंने अपना वादा निभाया। हालांकि, मैं अपना आधार मूल्य कम करने के लिए सहमत नहीं हुआ। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़