राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा को दी बधाई, जानें राजस्थान-मुंबई के खिलाड़ियों ने क्या कहा?

 Rahul dravid congratulation rohit sharma
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 17 2025 8:26PM

वानखेड़े स्टेडियम पर भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नाम के स्टैंड का उद्घाटन किया। शनिवार को भारत के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ और राजस्थान, मुंबई इंडियंस के कई खिलाड़ियों ने रोहित शर्मा को इस उपलब्धि पर बधाई दी।

मुंबई क्रिकेट संघ ने वानखेड़े स्टेडियम पर भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नाम के स्टैंड का उद्घाटन किया। शनिवार को भारत के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ और राजस्थान, मुंबई इंडियंस के कई खिलाड़ियों ने रोहित शर्मा को इस उपलब्धि पर बधाई दी। रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है और एमसीए ने महान क्रिकेटर के सम्मान में उनके नाम पर एक स्टैंड का नाम रखने का फैसला किया। द्रविड़ ने कहा कि ये स्टैंड भारत और मुंबई क्रिकेट में रोहित शर्मा के योगदान का पुरस्कार है। 

मुंबई इंडियंस द्वारा शेयर वीडियो में राहुल द्रविड़ ने कहा कि, रोहित लगता है आपने इतने छक्के लगाए कि उन्हें एक स्टैंड का नाम आपके नाम पर रखना पड़ा। लेकिन नहीं, आपको बधाई। मुझे पता है कि आपको यहां खेलना पसंद है। मुझे यकीन है कि आप वहां कुछ बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहते थे, जो आपने किया। मुझे यकीन नहीं है कि आपने अपने नाम पर एक स्टैंड का नाम रखने का सपना देखा था। लेकिन अब ऐसा है और आपके नाम पर एक स्टैंड का नाम रखा गया है मुझे लगता है कि ये मुंबई और भारतीय क्रिकेट दोनों में आपके योगदान का पुरस्कार है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़