Starc की चोट की चिंता को खारिज करते हुए Ramandeep ने कहा, चयन के लिए उपलब्ध हैं

Starc
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Prabhasakshi News Desk । Apr 25 2024 8:40PM

मिचेल स्टार्क की चोट की चिंता को खारिज करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के हरफनमौला खिलाड़ी रमनदीप सिंह ने कहा कि वह चयन के लिए उपलब्ध हैं। स्टार्क ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले से पहले थोड़ी ट्रेनिंग भी की है। स्टार्क ने इस सत्र में बहुत रन लुटाये हैं और केवल छह विकेट ही ले पाये हैं।

कोलकाता । कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के हरफनमौला खिलाड़ी रमनदीप सिंह ने मिचेल स्टार्क की चोट की चिंता को खारिज करते हुए कहा कि वह चयन के लिए उपलब्ध हैं। इस स्टार तेज गेंदबाज ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल मुकाबले से पहले थोड़ी ट्रेनिंग भी की। स्टार्क आठ साल बाद लीग में उस तरह की वापसी नहीं कर पाये हैं जिसकी उन्हें उम्मीद थी क्योंकि उन्होंने इस सत्र में बहुत रन लुटाये हैं और केवल छह विकेट ही ले पाये हैं। 

कथित तौर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच के दौरान उनके गेंदबाजी करने वाले हाथ की ऊंगली में चोट लग गई थी। स्टार्क ने दो अभ्यास सत्रों में नेट पर गेंदबाजी नहीं की जिससे अटकलें तेज हो गयीं कि इस आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को आराम दिया जा सकता है। लेकिन रमनदीप ने कहा कि स्टार्क चयन के लिए उपलब्ध हैं। रमनदीप ने कहा, ‘‘हां, वह उपलब्ध हैं। इसका संबंध उनके कार्यभार प्रबंधन से है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़