रवि शास्त्री का तीखा प्रहार: टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी क्रम पर उठाए गंभीर सवाल, मैनेजमेंट की सोच पर भी उठाया सवाल

Ravi Shastri
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Ankit Jaiswal । Nov 25 2025 11:10PM

पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भारत की अविश्वसनीय बल्लेबाजी रणनीति पर चिंता जताई है, जिसमें नंबर-3 पर वॉशिंगटन सुंदर और साई सुदर्शन के बीच अचानक बदलाव शामिल है, जिससे टीम पहली पारी में 201 रन पर ऑल आउट हो गई। शास्त्री ने चयनकर्ताओं की स्पष्ट सोच की कमी पर सवाल उठाया, यह सुझाव देते हुए कि इस तरह के निर्णय श्रृंखला के अंत में अतार्किक लगेंगे।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुवाहाटी टेस्ट से जुड़ी एक बड़ी चर्चा सामने आई है। मौजूद जानकारी के अनुसार टीम इंडिया की पहली पारी एक बार फिर लड़खड़ा गई और इसी को लेकर पूर्व कप्तान और पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने टीम की बल्लेबाज़ी रणनीति पर तीखी टिप्पणी की है।

बता दें कि पिछले कुछ समय से भारत नंबर-3 की पोज़िशन पर लगातार प्रयोग करता रहा है। पहले टेस्ट में वॉशिंगटन सुंदर को अचानक इस स्थान पर भेजकर सबको चौंका दिया गया था। वहीं दूसरे मैच में साई सुदर्शन की वापसी के साथ उन्हें फिर से नंबर-3 पर भेजा गया और सुंदर को सीधा नंबर-8 तक नीचे कर दिया गया। गौरतलब है कि इस बदलाव का कोई खास फायदा नहीं हुआ और टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 201 रन पर सिमट गई, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 489 रन की मजबूत बढ़त बना ली।

रवि शास्त्री ने स्टार नेटवर्क की कमेंट्री में कहा कि टीम की सोच बिल्कुल स्पष्ट नहीं दिख रही है। उन्होंने कहा कि “यह फैसला समझ से बाहर है। जब यह सीरीज़ खत्म होगी, टीम मैनेजमेंट खुद ही इन चयन को देखकर हैरान होगा। कोलकाता में आपने चार स्पिनर खेले और उनमें से एक ने सिर्फ एक ओवर डाला, जबकि उस समय एक अतिरिक्त बल्लेबाज़ की जरूरत थी। यहां भी आपने वॉशिंगटन को पिछले मैच में नंबर-3 पर भेजा और अब अचानक उन्हें नंबर-8 पर उतार दिया, जबकि वे इससे बेहतर बल्लेबाजी करते हैं।”

हालांकि, इतने बदलावों के बीच सुंदर और कुलदीप यादव ने मिलकर आठवें विकेट के लिए 72 अहम रन जोड़कर टीम को संभालने की कोशिश की हैं। भारत जब 122 पर सात विकेट गंवा चुका था, तब दोनों ने अच्छी साझेदारी कर स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। सुंदर ने 92 गेंदों में 48 रन बनाए, जबकि कुलदीप ने 134 गेंदें खेलकर 19 रन की जुझारू पारी खेली हैं।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से मार्को जानसन ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 6 विकेट लिए, जबकि साइमन हार्मर ने भी 3 विकेट लेकर भारत की मुश्किलें बढ़ाई हैं।

मौजूदा हालात बताते हैं कि भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी क्रम और चयन को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं और आने वाले दिनों में इन फैसलों की समीक्षा जरूरी होने वाली हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़