CSK में बने रहेंगे रविंद्र जडेजा! जानें धोनी ने क्या कहा, इन दो खिलाड़ियों को मैनेजमेंट कर सकता है बाहर

आईपीएल 2023 को लेकर मिनी ऑप्शन दिसंबर में होना है। इसमें 10 टीमे रिटेन और रिलीज किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट सौपेंगे। सवाल यह है कि क्या सीएसके रविंद्र जडेजा को अपने साथ में रखेगा? कप्तानी को लेकर सीएसके प्रबंधन ने साफ कर दिया है कि वह महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में उतरेगा।
टी20 विश्वकप का खुमार फिलहाल देखने को मिल रहा है। लेकिन कहीं ना कहीं क्रिकेट फैंस आईपीएल का भी इंतजार बेसब्री से करते हैं। आईपीएल को लेकर ही एक बड़ी खबर आ रही है। आईपीएल 2023 को लेकर क्रिकेट फैंस को इस बात की चिंता जरूर है कि आखिर रविंद्र जडेजा किस टीम की ओर से खेलेंगे? क्या वह चेन्नई सुपर किंग्स में बने रहेंगे? आईपीएल 2023 को लेकर मिनी ऑप्शन दिसंबर में होना है। इसमें 10 टीमे रिटेन और रिलीज किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट सौपेंगे। सवाल यह है कि क्या सीएसके रविंद्र जडेजा को अपने साथ में रखेगा? कप्तानी को लेकर सीएसके प्रबंधन ने साफ कर दिया है कि वह महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में उतरेगा।
इसे भी पढ़ें: T20 World Cup 2022: सेमीफाइनल-फाइनल को लेकर ICC ने किए नियम में बदलाव, बारिश की स्थिति में ऐसे होगा फैसला
लेकिन एक खबर के मुताबिक इस बात की संभावना जताई जा रही है कि रविंद्र जडेजा चेन्नई सुपर किंग्स के साथ बने रहेंगे। दरअसल, यह मैनेजमेंट का नहीं बल्कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का फैसला है। महेंद्र सिंह धोनी रविंद्र जडेजा को टीम में बनाए रखने के पक्ष में हैं। उन्होंने साफ तौर पर कह दिया है कि जडेजा को मिनी ऑप्शन में टीम से रिलीज नहीं किया जाए। धोनी ने जडेजा को सीएसके का महत्वपूर्ण हिस्सा बताते हुए यह भी कह दिया कि वह नंबर 7 पर बेहतर बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज हैं। खबर यह भी है कि चेन्नई की ओर से एडम मिलने और क्रिस जॉर्डन को रिलीज किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: T20 World Cup: पाकिस्तान की जीत ने सेमीफाइनल के समीकरण को उलझाया, अब भारत को हर हाल में जीतना होगा अगला मैच, जानें पूरा गणित
आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा लगातार चेन्नई सुपर किंग्स के साथ बने हुए हैं। वहीं धोनी 2008 से लगातार टीम की कप्तानी कर रहे हैं। हालांकि पिछले सीजन में उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी। टीम मैनेजमेंट ने ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को कप्तानी सौंपी थी। लेकिन उनके नेतृत्व में चेन्नई का प्रदर्शन काफी खराब रहा जिसके बाद से एक बार फिर से कप्तानी धोनी को सौंपी गई थी। हालांकि, इसके बाद यह भी खबर आई कि टीम मैनेजमेंट और रविंद्र जडेजा में सबकुछ सामान्य नहीं है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिर आईपीएल 2023 के लिए सीएसके किस तरह की तैयारी करती है। धोनी की कप्तानी में सीएसके ने अब तक चार बार आईपीएल का खिताब जीता है।
अन्य न्यूज़












