IPL 2025: RCB vs SRH का मैच हुआ शिफ्ट, मुल्लांपुर में खेला जाएगा प्लेऑफ-एलिमिनिटर

IPL 2025
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 20 2025 9:12PM

IPL 2025 प्लेऑफ के शेड्यूल की घोषणा कर दी। रोमांच से भरपूर 70 एक्शन पैक लीग- स्टेज मैचों के बाद प्लेऑफ के मैच न्यू चंडीगढ़ में खेले जाएंगे। यहां 29 और 30 मई को क्वालीफायर-1 सहित एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा।

बीसीसीआई ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 प्लेऑफ के शेड्यूल की घोषणा कर दी। रोमांच से भरपूर 70 एक्शन पैक लीग- स्टेज मैचों के बाद प्लेऑफ के मैच न्यू चंडीगढ़ में खेले जाएंगे। यहां 29 और 30 मई को क्वालीफायर-1 सहित एलिमिनेटर मैच  खेला जाएगा। अहमदाबाद के क्वालीफायर-2 और फाइनल खेला जाएगा। 

बता दें कि, पंजाब किंग्स आरसीबी और गुजरात टाइटंस पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच अंतिम स्थान के लिए जंग होगी। बुधवार को इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा। अगर दिल्ली को मुंबई के हाथों शिकस्त मिलती है तो वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। 

बता दें कि, टूर्नामेंट के एक सप्ताह के निलंबन से पहले हैदराबाद और कोलकाता को अंतिम चार मैचों की मेजबानी करनी थी। हालांकि, इसके बाद दोबारा जब शेड्यूल जारी किया गया तो वेन्यू में बदलाव किए गए। प्लेऑफ के लिए नए स्थानों का निर्णय आईपीएल गवर्निंग काउंसिल द्वारा मौसम की स्थिति और अन्य मापदंडों को ध्यान में रखते हुए किया गया। साथ ही बारिश को देखते हुए मैच के लिए दो घंटे अतिरिक्त दिया गया है। 

आईपीएल का 65वां मैच बेंगलुरु से लखनऊ शिफ्ट कर दिया गया है। इस मैच में आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने होंगे। बेंगलुरु में खराब मौसम की स्थिति के कारण लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में ये मैच खेला जाएगा। प्लेऑफ के समान, मंगलवार 20 मई से शुरू होने वाले लीग चरण के बचे हुए मैचों के लिए खेल की स्थिति के अनुसार एक अतिरिक्त घंटा दिया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़