IND vs BAN: मार ले मैं भी दो भागूंगा... मैदान पर लिटन दास और ऋषभ पंत के बीच हुई कहासुनी- Video

Rishabh Pant and litton das heat argument
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 19 2024 1:38PM

ऋषभ पंत और बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास के बीच कुछ कहासुनी देखने को मिली। दरअसल, रन पूरा करने के चक्कर में पंत थोड़ा सा स्टंप के सामने आ गए थे, जिसके चलते फील्डर का थ्रो उनकी टांग पर लग गया। इसके बाद भारत को ओवर थ्रो का रन मिल गया।

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जबकि टीम इंडिया को बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा। भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। जहां उसे शुरुआत में ही तीन झटके लग गए। इसके बाद ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल ने टीम को संभाला। लेकिन पंत भी जायसवाल का साथ ज्याद देर तक नहीं दे पाए और हसन महमूद की गेंद पर आउट हो गए। 

वहीं इस दौरान ऋषभ पंत और बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास के बीच कुछ कहासुनी देखने को मिली। दरअसल, रन पूरा करने के चक्कर में पंत थोड़ा सा स्टंप के सामने आ गए थे, जिसके चलते फील्डर का थ्रो उनकी टांग पर लग गया। इसके बाद भारत को ओवर थ्रो का रन मिल गया। लिटन के ये बात अच्छी नहीं लगी तो वह इसको लेकर पंत से कुछ कहने लगे लेकिन पंत भी कहां चुप रहने वाले थे उन्होंने इसका बेहतरीन जवाब भी दिया। 

जब लिटन ने पंत से कुछ कहा कि, पंत ने कहा उसको देख कहां मार रहा है? लिटन ने फिर पंत को आड़े हाथों लेने की कोशिश की और कहा कि, पैर पर लगा ना, वो तो मारेगा ही... पंत ने फिर जवाब देते हुए कहा कि, मारले मैं भी दो भागूंगा।

इस दौरान पंत ने जायसवाल के साथ भारत का स्कोर 96 रन तक पहुंचाया। पंत ने 52 गेंदों पर 39 रन बनाकर आउट हुए और इस दौरान उनके बैट से 6 चौके भी निकले। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़