Rishabh Pant बने इंडिया ए टीम के कप्तान, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले मैदान में लौटेंगे

Rishabh Pant
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 21 2025 1:05PM

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंडिया ए के लिए चार दिवसीय मैचों के साथ होगी। अब उन्हें इंडिया ए टीम का कप्तान बनाया गया है। इंडिया ए को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 चार-चार दिवसीय मैच खेलने हैं।

सीनियर मेंस सिलेक्शन कमिटी ने इंडिया ए टीम का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ इस बात की पुष्टि भी हो गई है कि चोटिल होने के कारण टीम से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मैदान पर कब लौटेंगे? पत इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज केदौरान चोटिल हो गए थे तब से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। लेकिन अब उनकी वापसी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंडिया ए के लिए चार दिवसीय मैचों के साथ होगी। अब उन्हें इंडिया ए टीम का कप्तान बनाया गया है। 

इंडिया ए को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 चार-चार दिवसीय मैच खेलने हैं। बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में इंडिया ए और साउथ अफ्रीका के बीच पहला मैच 30 अक्तूबर से खेला जाएगा। जबकि दूसरा मैच 6 नवंबर से खेला जाएगा। 14 नवंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इसमें उपकप्तान पंत की वापसी इंटरनेशनल क्रिकेट में होगी। इसके लिए टीम अक्तूबर के आखिर में घोषित हो सकती है। इंडिया ए के पहले मैच और दूसरे मैच के लिए टीम में थोड़ा बदलाव है, क्योंकि वनडे सीरीज से लौटने के बाद केएल राहुल समेत कई खिलाड़ी उस मैच में खेलेंगे। 

वहीं पंत के पहले 25 अक्तूबर से दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी मैच में खेलने की उम्मीद थी। लेकिन अब उनको ये मैच खेलने के लिए मजबूर नहीं होना पडे़गा। क्योंकि वे अपनी मैच फिटनेस इंडिया ए के मैचों में साबित कर सकते हैं। इसके अलावा एक बात और तय हो चुकी है कि मोहम्मद शमी को चयनकर्ता टेस्ट टीम में नहीं देखते क्योंकि वे फिट हैं और इंडिया ए टीम का भी हिस्सा नहीं है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़