ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमबैक को तैयार Rohit Sharma, 10KG वजन घटाकर किया सबको हैरान

Rohit sharma
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 25 2025 12:42PM

रोहित शर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं। 37 वर्षीय रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से वापसी की तैयारी में जुटे हैं। जिसके लिए उन्होंने अपनी फिटनेस में बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने ट्रेनिंग के दौरान करीब 10 किलो वजन कम किया।

भारत के वनडे कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं। 37 वर्षीय रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से वापसी की तैयारी में जुटे हैं। जिसके लिए उन्होंने अपनी फिटनेस में बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने ट्रेनिंग के दौरान करीब 10 किलो वजन कम किया। 

उनके करीबी दोस्त और भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर ने मुंबई में रोहित की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। 

दरअसल, रोहित शर्मा को लेकर अभिषेक नायर ने एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा कि, 10,000 ग्राम यानी 10 किलो कम करने के बाद भी हम मेहनत जारी रखते हैं। ये पोस्ट तेजी से वायरल हो गया और फैंस और साथी खिलाड़ी उनकी फिटनेस की तारीफ कर रहे हैं। 

रोहित आईपीएल 2025 के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। अब वह जिम में कमबैक के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं। नायर की देखरेख में उन्होंने ट्रेनिंग की और नया लुक हासिल किया है। 

रोहित ने आखिरी बार मार्च में भारत के लिए खेले थे जब उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन कर प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतकर टीम को खिताब दिलाया था। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़