श्रेयस अय्यर के मुरीद हुए रोहित शर्मा, कहा- उसपर बड़ी जिम्मेदारी थी जो उसने बखूबी निभाई

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में सौ विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने रविचंद्रन अश्विन के बारे में उन्होंने कहा कि जब भी हम उसे गेंद देते हैं, वह मैच जिताने वाला प्रदर्शन करता है। अभी उसका लंबा कैरियर बचा है और हमें यकीन है कि वह ऐसा प्रदर्शन करता रहेगा। हम गुलाबी गेंद से टेस्ट खेलने की आदत डाल रहे हैं। दर्शकों की मौजूदगी से यह और खास हो गया।
इसे भी पढ़ें: IND vs SL 2nd Test। पिंक बॉल टेस्ट में भारत की शानदार जीत, श्रीलंका को 238 रनों से हराया
व्यक्तिगत प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ बतौर बल्लेबाज रविंद्र जडेजा परिपक्व हुए हैं और वह निखरते जा रहे हैं। उनसे टीम को मजबूती मिली है और गेंदबाज के तौर पर भी उनमें सुधार आया है। वह चुस्त फील्डर भी हैं यानी पूरा पैकेज हैं।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ श्रेयस ने टी20 श्रृंखला वाला फॉर्म जारी रखा। उसे पता था कि रहाणे और पुजारा जैसे खिलाड़ियों की जगह लेने पर उसके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है लेकिन उसने बखूबी निभाई।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ ऋषभ हर मैच में बेहतर कर रहा है। खासकर इन हालात में। उसके कुछ कैच और स्टम्पिंग से उसके आत्मविश्वास का पता चलता है।’’
इसे भी पढ़ें: IND vs SL 2nd Test: भारत का पलड़ा भारी, श्रीलंका को 447 रनों का लक्ष्य, अय्यर और पंत का अर्धशतक
विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में सौ विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने रविचंद्रन अश्विन के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ जब भी हम उसे गेंद देते हैं, वह मैच जिताने वाला प्रदर्शन करता है। अभी उसका लंबा कैरियर बचा है और हमें यकीन है कि वह ऐसा प्रदर्शन करता रहेगा। हम गुलाबी गेंद से टेस्ट खेलने की आदत डाल रहे हैं। दर्शकों की मौजूदगी से यह और खास हो गया।’’ श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करूणारत्ने ने शतक जमाया लेकिन उनकी टीम हार गई। उन्होंने कहा ,‘‘हम मैच जीतते तो मुझें खुशी होती। मुझे पता है कि हमारी टीम अच्छी है लेकिन हम अच्छी शुरूआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल सके। गेंदबाजी में भी हमने काफी ढीली गेंदें डाली।
अन्य न्यूज़













