फेयरवेल मैच है... गौतम गंभीर और रोहित शर्मा का वीडियो वायरल, वनडे से संन्यास का संकेत?

हेड कोच गौतम गंभीर और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, ये वीडियो दूसरे वनडे मैच के बाद का है जब टीम के खिलाड़ी और स्टाफ होटल पहुंच रहे थे। इसमें गौतम गंभीर पीछे से आवाज देकर रोहित से फेयरवैल मैच का जिक्र करते हुए कुछ कहते हैं। जिसके जवाब में रोहित बोलते कुछ नहीं लेकिन हंसते जरूर हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा ने दूसरे वनडे में बेहतरीन पारी खेली। हालांकि, पहले मैच में उनका बल्ला नहीं चला लेकिन उन्होंने दूसरे वनडे में 73 रन की पारी खेलकर वापसी की हुंकार भरी। इसी बीच कई बातें ऐसी भी सामने आ रही हैं कि फेयरवेल मैच, फेयरवेल सीरीज और रोहित-विराट का वनडे से रिटायरमेंट।
इसी को लेकर हेड कोच गौतम गंभीर और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, ये वीडियो दूसरे वनडे मैच के बाद का है जब टीम के खिलाड़ी और स्टाफ होटल पहुंच रहे थे। इसमें गौतम गंभीर पीछे से आवाज देकर रोहित से फेयरवैल मैच का जिक्र करते हुए कुछ कहते हैं। जिसके जवाब में रोहित बोलते कुछ नहीं लेकिन हंसते जरूर हैं।
बता दें कि, सोशल मीडिया पर वीडियो लगातार वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गौतम और शुभमन गिल एक साथ होटल में एंट्री ले रहे हैं। वहीं उनके आगे चल रहे रोहित शर्मा को गंभीर आवाज देते हैं और कहते हैं कि रोहित, रोहित.. सबको लग रहा था कि फेयरवेल मैच है, एक फोटो तो लगा दो। इसे सुनकर रोहित भी हंसते हैं।
अब इस वीडियो के बाद एक बार फिर से रोहित शर्मा के रिटायरमेंट को लेकर चर्चा होने लगी है। कई लोगों का कहना है कि ये उनकी फेयरवेल सीरीज है। वहीं जिसतरह टीम के अंदर वह फिट नजर आ रहे हैं अपना वजन कम किया और अभी भी बल्ले से आग उगल रहे हैं वो देखकर तो लगता है कि वह 2027 वर्ल्ड कप से पहले शायद कहीं नहीं जाएंगे।
Gautam Gambhir to Rohit Sharma
— Selfless⁴⁵ (@SelflessCricket) October 24, 2025
“Rohit, Sabko lag rha tha ki aaj farewell match hai. Photo lagaa do (On Instagram).”
It means Rohit is not going anywhere. This series is not his last series. 😭 pic.twitter.com/FsUWFrdvPA
अन्य न्यूज़












