Rohit Sharma की पोस्ट पर पत्नी रितिकी ने किया रिएक्ट, बिना बोले कह दी अपनी बात

Rohit Sharma and Ritika
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 12 2025 5:14PM

रोहित शर्मा टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हुए दिखेंगे। वहीं रोहित अब अगले महीने शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी शुरू कर दी है। वह नेट में पसीना बहाते दिख रहे हैं। एक दिन पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने ट्रेनिंग सेशन का एक वीडियो क्लिप शेयर किया।

टीम इंडिया के हिटमैन यानी रोहित शर्मा टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हुए दिखेंगे। वहीं रोहित अब अगले महीने शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी शुरू कर दी है। वह नेट में पसीना बहाते दिख रहे हैं। एक दिन पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने ट्रेनिंग सेशन का एक वीडियो क्लिप शेयर किया जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, अच्छा महसूस हो रहा। उस पोस्ट पर उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने अपने रिएक्शन से बिना कुछ कहे बहुत कुछ कह दिया। 

रोहित शर्मा ने जो वीडियो क्लिप शेयर किया है वो दरअसल, उनके स्ट्रोक्स का एक मोन्टाज है। वीडियो में वह नेट में उतरते हुए दिख रहे हैं और उस पर लिखा हुआ है मैं फिर यहां हूं, ये वाकई बहुत अच्छा लगता है। वह स्टांस लेत हैं और फिर अपने ट्रेडमार्क स्टाइल में तमाम शॉट्स लगा रहे हैं और जरूरत पड़ने पर डिफेंस भी। 

रोहित शर्मा के इस पोस्ट पर पत्नी रितिका सजदेह ने आंसू भरी आंखों की इमोजी के साथ लिखा है- गूजबंप्स एंड। 

रितिका सजदेह का रिएक्शन रोहित शर्मा के फैंस का दिल जीत रहा है। वह हिटमैन के करियर के हर उतार-चढ़ाव की साक्षी रही हैं। हर खुशी में शरीक हैं तो हर मुश्किल समय में वह उनके साथ चट्टान की तरह खड़ी रही हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़