टाटा आईपीएल का आधिकारिक साझेदार होगा रूपे

आईपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल ने कहा ,‘‘ रूपे के इंडियन प्रीमियर लीग 2022 से जुड़ने से हम काफी खुश हैं। इससे भारत के दो अपने ब्रांड साथ आकर दुनिया भर में लाखों भारतीयों पर बड़ा प्रभाव छोड़ेंगे।’’ आईपीएल 2022 इस साल 26 मार्च से 29 मई तक खेला जायेगा।
नयी दिल्ली| घरेलू कार्ड भुगतान नेटवर्क रूपे इस महीने शुरू हो रहे टाटा आईपीएल का आधिकारिक साझेदार होगा। राष्ट्रीय भुगतान प्रणाली निगम (एनपीसीआई) ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ यह कई साल की साझेदारी होगी।’’
आईपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल ने कहा ,‘‘ रूपे के इंडियन प्रीमियर लीग 2022 से जुड़ने से हम काफी खुश हैं। इससे भारत के दो अपने ब्रांड साथ आकर दुनिया भर में लाखों भारतीयों पर बड़ा प्रभाव छोड़ेंगे।’’ आईपीएल 2022 इस साल 26 मार्च से 29 मई तक खेला जायेगा।
अन्य न्यूज़













