WTC Final Lord's Pitch Report: जानें कैसी होगी लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड की पिच? SA vs AUS के बीच खिताबी भिड़ंत

WTC Final Lord's Pitch
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 10 2025 3:03PM

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा। बतौर कप्तान टेम्बा बावुमा और पैट कमिंस आमने-सामने होंगे, दोनों टीमों की गेंदबाजी घातक है लेकिन फाइनल में जो भी अच्छा प्रदर्शन करेगा वो ही ट्रॉफी ले जाएगा। मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।

11 जून से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा। बतौर कप्तान टेम्बा बावुमा और पैट कमिंस आमने-सामने होंगे, दोनों टीमों की गेंदबाजी घातक है लेकिन फाइनल में जो भी अच्छा प्रदर्शन करेगा वो ही ट्रॉफी ले जाएगा। मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।         

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम लगातार दूसरी बार टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हैं पिछले चक्र के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था। अभी तक इस चक्र में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 19 में से 13 मैच जीते हैं जबकि साउथ अफ्रीका ने 12 में से 8 मैच जीते और अंक तालिका में पहला स्थान हासिल किया। 

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड का टेस्ट रिकॉर्ड

वहीं इस मैदान पर अभी तक कुल 147 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। 53 बार वो टीम जीती है जिसने पहले बल्लेबाजी की 43 बार वो टीम जीती जिसने पहले गेंदबाजी की। यहां अभी तक 51 मैच ड्रॉ खेले गए हैं। 

लॉर्ड्स में सबसे बड़ा स्कोर 729 का है, जो ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 1930 में बनाया था। यहां सबसे बड़ा  व्यक्तिगत स्कोर 333 का है, जो 1990 में इंग्लैंड के ग्राहम गूच ने बनाया था। 

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट

11 से 15 जून के बीच यहां ओवरकास्ट कंडीशन होगी, साथ ही बारिश की संभावना बनी रहेगी। पिच पर बाउंस बहुत ज्यादा है जो तेज गेंदबाजों को मदद करेगी। यहां बाहर जाती हुई गेंदों पर बहुत विकेट मिल सकते हैं बल्लेबाज अच्छी टेक्निक से खेले तो लाइन पर आती गेंदों से निपटने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। हवाएं चलने की उम्मीदों के बीच यहां स्विंग देखने को मिलेगा ये गेंदबाजों को अतिरिक्त मदद करेगा। बल्लेबाजों को बाहर जाती गेंदों पर रिस्क लेने से बचना होगा। 

बल्लेबाजों के पक्ष में जो चीज है वो आउटफील्ड है, ये तेज रहेगी और बल्लेबाजों को मदद करेगी। अगर पहली पारी में खेलने वाली टीम ने 350 से ज्यादा रन बना लिए तो फिर मैच में उसका दबदबा बना रहेगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़