WPL 2023 का फाइनल देखने पहुंचे क्रिकेट जगत के दिग्गज, Sachin Tendulkar के अलावा Mumbai Indians की टीम ने देखा मुकाबला

MI winning
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Mar 27 2023 1:04PM

महिला प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले को देखने के लिए मैदान पर क्रिकेट जगत के कई दिग्गज पहुंचे थे। मुकाबले को देखने के लिए सचिन तेंदुलकर पहुंचे थे। वहीं रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव समेत मुंबई इंडियंस की पुरुष टीम भी महिलाओं का समर्थन करने पहुंची थी।

महिला प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल मुकाबले में कई इतिहास रचे गए। इस मुकाबले में दुनिया भर में पहली बार महिलाओं के लिए आयोजित किसी लीग का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ। मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में मुंबई की टीम ने पहली बार ट्रॉफी पर कब्जा किया। इस मुकाबले के दौरान अपनी अपनी पसंदीदा टीम को समर्थन करने के लिए की दिग्गज भी पहुंचे थे।

मुकाबले के दौरान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर भी स्टेडियम में पूरा मुकाबला देखते हुए दिखाई दिए। दोनों ही दिग्गजों ने मुंबई इंडियंस की टीम को सपोर्ट किया। रोहित शर्मा के अलावा पूरी मुंबई इंडियंस की टीम अपनी जर्सी पहने स्टेडियम में मुंबई इंडियंस की महिला टीम को समर्थन कर रही थी। स्टेडियम में सूर्य कुमार यादव के अलावा ईशान किशन व टीम के अन्य खिलाड़ी भी उपस्थित थे, जो मुंबई की टीम के लिए लगातार उत्साहवर्धन कर रहे थे।

 पहली बार आयोजित हो रही लीग में मुंबई इंडियंस की टीम का प्रदर्शन लगातार शानदार रहा। इस टूर्नामेंट में लगातार शुरुआती मुकाबलों को जीतकर मुंबई इंडियंस ने साबित कर दिया था की वो टूर्नामेंट में ट्रॉफी जीतने ही आई है। फाइनल मुकाबले में शिखा पांडे और राधा यादव के बीच दसवें विकेट के लिये 52 रन की साझेदारी की मदद से दिल्ली कैपिटल्स नौ विकेट पर 131 रन बनाये। मगर शिखा और राधा की साझेदारी भी दिल्ली को ट्रॉफी नहीं दिलवा सकी।

 जवाब में मुंबई ने तीन गेंद बाकी रहते तीन विकेट पर 134 रन बनाये। स्किवेर ब्रंट ने एक छोर संभालकर 55 गेंद की अपनी पारी में सात चौके लगाये। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 39 गेंद में 37 रन की पारी खेली। आखिर में एमेलिया केर ने आठ गेंद में नाबाद 14 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया। इससे पहले मुंबई के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया।

दिल्ली का स्कोर 11वें ओवर में तीन विकेट पर 74 रन था। इसके बाद छह विकेट पांच रन के भीतर गिर गए और 16वें ओवर के बाद स्कोर नौ विकेट पर 79 रन हो गया। मुंबई के विदेशी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया जिनमें से हीली मैथ्यूज ने चार ओवर में सिर्फ पांच रन देकर तीन विकेट लिये जबकि इसाबेल वोंग ने 42 रन देकर तीन और एमेलिया केर ने 18 रन देकर दो विकेट चटकाये। दिल्ली के लिये शिखा और राधा ने 52 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। शिखा ने 17 गेंद में नाबाद 27 और राधा ने 12 गेंद में नाबाद 27 रन की पारी खेली। शिखा ने अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया जबकि राधा ने दो चौके और दो छक्के जड़े। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़