IPL 2025: ये खिलाड़ी हैं Orange Cap के बड़े दावेदार, प्लेऑफ में दिखेगी जबरदस्त जंग

Sai Sudarshan and virat kohli
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 28 2025 12:37PM

वहीं पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच क्वालीफायर-1 का मुकाबला 29 मई को जबकि गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच एलिमेटर 30 मई को चंड़ीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं प्लेऑफ की जंग के साथ अब 4 खिलाड़ियों के बीच ऑरेंज कैप को लेकर भी रेस होगी। जिसमें से 2 खिलाड़ी गुजरात टाइटंस के तो एक-एक आरसीबी और मुंबई इंडियंस के हैं।

आईपीएल 2025 के लीग स्टेज के मुकाबले खत्म हो चुके हैं और अब 4 टीमों के बीच प्लेऑफ की लड़ाई शुरू हो गई है। 70 मैचों की लंबी लड़ाई के बाद पंजाब किंग्स, आरसीबी, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया। वहीं पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच क्वालीफायर-1 का मुकाबला 29 मई को जबकि गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच एलिमेटर 30 मई को चंड़ीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं प्लेऑफ की जंग के साथ अब 4 खिलाड़ियों के बीच ऑरेंज कैप को लेकर भी रेस होगी। जिसमें से 2 खिलाड़ी गुजरात टाइटंस के तो एक-एक आरसीबी और मुंबई इंडियंस के हैं। 

साई सुदर्शन

गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन 70 मैचों के बात आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की रेस में पहले टॉप पर हैं। उन्होंने अभी तक खेले गए 14 मैचों में 52.23 की औसत और 155.38 के स्ट्राइक रेट के साथ 679 रन बनाए हैं। ये उनका अभी तक का बेस्ट आईपीएल सीजन रहा है। अगर प्लेऑफ में भी वह ऐसा प्रदर्शन करते हैं तो उनकी टीम दूसरी बार खिताब अपने नाम कर सकती है साथ ही वह ऑरेंज कैप के साथ इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन के खिताब से भी नवाजे जा सकते हैं। 

शुभमन गिल

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल भी इस लिस्ट में शामिल हैं। उनके और साई सुदर्शन के बीच महज 30 रनों का ही फासला है। जीटी अगर फाइनल में पहुंचनी है तो गिल के पास नंबर-1 बनने के तीन मौके होंगे। मुंबई के खिलाफ एलिमिनेटर के बाद उन्हें क्वालीफायर-2 खेलना होगा फिर उनकी खिताबी भिड़ंत होगी। 

सूर्यकुमार यादव

आईपीएल 2025 में बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव भी ऑरेंज कैप के प्रबल दावेदारों में से एक हैं। इस सीजन में उन्होंने लगातार 14 बार 25 रन का आंकाड़ा पार कर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। सूर्या के बल्ले से 14 मैचों में 71.11 की औसत और 167.98 के स्ट्राइक रेट से 640 रन निकले हैं। जीटी की तरह अगर मुंबई इंडियंस भी फाइनल तक का सफर तय करती है तो सूर्या को भी बल्लेबाजी के तीन मौके मिलेंगे। 

विराट कोहली

आरसीबी के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन कर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की रेस में वापसी की है। अब कोहली अपने युवा खिलाड़ियों को टक्कर दे रहे हैं। विराट कोहली और साई सुदर्शन अब ज्यादा नहीं बल्कि 77 रनों के अंतर से आगे-पीछे हैं।

वहीं पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर 514 रनों के साथ पांचवें और प्रभसिमरन सिंह 499 रनों के साथ 11वें नंबर पर हैं। ऑरेंज कैप की रेस में आगे निकलने के लिए उन्हें कुछ अविश्वसनीय पारियां खेलनी होगी। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़