Jasprit Bumrah को एडजस्ट करना होगा... पूर्व बल्लेबाज ने दी भारतीय गेंदबाज को खास सलाह

Jasprit Bumrah
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 16 2025 3:45PM

जसप्रीत बुमराह का वर्कलोड मैनेजमेंट का मुद्दा काफी गरमा रहा। कई लोगों ने इसकी जानकारी की और कहा कि जरूरत पड़ने पर बुमराह को खेलना चाहिए। अब भारत के एक और पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने बुमराह को लेकर दो टूक बात कही है।

इंग्लैंड दौरे पर भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का वर्कलोड मैनेजमेंट का मुद्दा काफी गरमा रहा। कई लोगों ने इसकी जानकारी की और कहा कि जरूरत पड़ने पर बुमराह को खेलना चाहिए। अब भारत के एक और पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने बुमराह को लेकर दो टूक बात कही है। उन्होंने साफ कहा है कि बुमराह को एडजस्ट करना होगा क्योंकि भारतीय क्रिकेट एडजस्ट नहीं कर सकता। 

दरअसल, जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के महज तीन ही मैच खेले थे। उन्होंने द ओवल में खेले गए आखिरी मुकाबले में हिस्सा नहीं लिया था। ये मैच निर्णायक था फिर भी बुमराह ने वर्कलोड की बात कहते हुए आराम किया था। हालांकि, बाद में बीसीसीआई ने साफ किया कि बुमराह ने इंजरी के कारण आखिरी मैच नहीं खेला। वहीं ये भी पहले से तय था कि बुमराह महज तीन ही मुकाबले खेलेंगे। 

मांजरेकर ने इस संबंध में कहा कि कोई भी खिलाड़ी टीम के लिए बेहद ही जरूरी नहीं है और यही तरीका टीम मैनेजमेंट को बुमराह के साथ डील करने में अपनाना चाहिए। मांजरेकर ने कहा कि,खेल हमेशा हमें आईना दिखाता है चाहे हम कितनी भी कोशिश कर लें और चीजों से चिपके क्यों न रहें। ये अलग तरह की न्याय है कि हम वो दोनों टेस्ट मैच जीते जो बुमराह ने नहीं खेले।

उन्होंने आगे कहा कि, जब बड़े खिलाड़ियों को चुनने की बात है तो ये भारतीय क्रिकेटर्स का लिए उत्साह बढ़ाने वाली बात होनी चाहिए। भारतीय सेलेक्टर्स के कुछ बड़े फैसले लेने होंगे। ये सीरीज इनके लिए काफी बड़ा सबक रही है और हमारे लिए भी। दो टेस्ट जो भारत ने जीते उनमें न विराट कोहली थे, न रोहित शर्मा और न ही जसप्रीत बुमराह। ये मुझे खेल और जीवन के एक बहुत सच्चे पहेलू की याद दिलाता है कि कोई भी महान नहीं है। इसी तरह भारत को बुमराह को संभालना चाहिए।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़