संजू सैमसन की चोट पर आया बड़ा अपडेट, जानें कब तक होगी मैदान पर वापसी?

Sanju samson
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Feb 3 2025 6:42PM

दरअसल, रविवार को मुंबई में खेले गए इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में उनकी उंगली में गेंद लग गई। उस दौरान इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर गेंद फेंक रहे थे। वहीं कहा जा रहा है कि, संजू सैमसन तिरुवनंतपुरम लौट गए हैं और राष्ट्रीय क्रिकेट एकादमी में रिहैबिलिटेशन पूरा करने के बाद ही ट्रेनिंग शुरू करेंगे। प्रतिस्पर्धी मुकाबलों में वापसी से पहले उन्हें एनसीए की मंजूरी की जरूरत होगी।

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन चोटिल हो गए हैं। जिस कारण वह एक महीने से ज्यादा तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। वहीं चोट के कारण वो आगामी रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में भी नहीं खेल पाएंगे। दरअसल, रविवार को मुंबई में खेले गए इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में उनकी उंगली में गेंद लग गई। उस दौरान इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर गेंद फेंक रहे थे। वहीं कहा जा रहा है कि, संजू सैमसन तिरुवनंतपुरम लौट गए हैं और राष्ट्रीय क्रिकेट एकादमी में रिहैबिलिटेशन पूरा करने के बाद ही ट्रेनिंग शुरू करेंगे। प्रतिस्पर्धी मुकाबलों में वापसी से पहले उन्हें एनसीए की मंजूरी की जरूरत होगी। 

बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम जाहिर ना करने की शर्त पर पीटीआई को बताया कि, सैमसन की दाहिनी तर्जनी उंगली में फ्रेक्टर हो गया है। उन्हें नेट पर अभ्यास शुरू करने में पांच से 6 हफ्ते लग जाएंगे। इसलिए उनके आठ से 12 फरवरी तक पुणे में केरल और जम्मू-कश्मीर मुकाबले में खेलने की संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि, पूरी संभावना है कि उनकी वापसी आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए होगी। 

सैमसन का इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वह एकदिवसीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। आर्चचर की तीसरी गेंद सैमसन की उंगली पर लगी जो 150 किमी प्रतिघंटा के करीब की रफ्तार से फेंकी गई थी। सैमसन ने इसके बाद एक छक्का और चौका भी लगाया लेकिन डग आउट में वापस आने के बाद सूजन बढ़ गई। स्कैन में फ्रेक्चर का पता चला। बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सात मैच में तीन शतक की बदौलत टी20 सीरीज की टीम में जगह बनाने सैमसन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने जाने से चूक गए क्योंकि उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी मैच नहीं खेला था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़