Asia Cup 2025: लगातार दो हार से बौखलाए शाही अफरीदी, फाइनल के लिए सूर्या को लेकर कही ये बात

Surya Kumar Yadav and Shaheen Afridi
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 24 2025 4:43PM

वहीं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने सूर्युकमार यादव के बयान पर सीधा जवाब नहीं दियी कि भारत के दबदबे के कारण भारत-पाक मैचों को अब प्रतिद्वंद्विता नहीं माना जाना चाहिए र जोर देते हुए कहा कि उनकी टीम का ध्यान एशिया कप जीतने पर है।

टीम इंडिया एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को लगातार दो बार हरा चुकी है। जारी टूर्नामेंट में एक बार फिर ऐसे समीकरण बन रहे हैं जहां तीसरी बार ये दोनों टीमें आमने-सामने आ सकती है। हालांकि, उससे पहले इस संभावित मैच को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। वहीं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने सूर्युकमार यादव के बयान पर सीधा जवाब नहीं दियी कि भारत के दबदबे के कारण भारत-पाक मैचों को अब प्रतिद्वंद्विता नहीं माना जाना चाहिए र जोर देते हुए कहा कि उनकी टीम का ध्यान एशिया कप जीतने पर है। 

गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ अपने आखिरी सुपर चार चरण के मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहीन ने सूर्यकुमार के बयान पर पूछे गए सवालों को टाल दिया। शाहीन अफरीदी ने कहा कि, ये उसका अपना विचार है उसे कहने दीजिए। जब हम (रविवार को संभावित एशिया कप फाइनल में) मिलेंगे तो देखेंगे कि क्या है क्या नहीं। तब देख लेंगे। हम एशिया कप जीतने आए हैं और इसके लिए हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे। 

बता दें कि, सूर्या ने कहा था कि किसी प्रतिद्वंद्विता को वास्तविक मानने के लिए नतीजों का अंतर 12-13 नहीं होना चाहिए जो फिलहाल टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत हार का रिकॉर्ड है। मौजूदा टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच दो बार मुकाबला हुआ है और दोनों की मौकों पर भारत ने आसान जीत दर्ज की। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़