दिलीप कुमार के निधन से पाकिस्तान में भी शोक की लहर, शाहिद अफरीदी ने किया इमोशनल ट्वीट

Dilip Kumar
अंकित सिंह । Jul 7 2021 3:56PM

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दिलीप कुमार के निधन पर अफसोस जताते हुए कहा कि वह उनकी उदारता को कभी नहीं भूल पाएंगे जो उन्होंने उनकी मां की याद में कैंसर अस्पताल बनाने के लिए धन जुटाने में मदद करके दिखाई थी।

फिल्मी जगत के ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार का आज 98 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने एक से एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। दिलीप कुमार भारत के लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक थे। उनके फैन पूरे विश्व में थे। इसी कड़ी में अब पाकिस्तान में भी दिलीप कुमार के निधन पर शोक की लहर है। आपको बता दें कि दिलीप कुमार का जन्म पाकिस्तान के पेशावर में ही हुआ था।

दिलीप कुमार के निधन पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी शोक जताया है। शाहिद अफरीदी का ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने दिलीप कुमार के निधन पर शोक जताया है। अपने ट्वीट में पाकिस्तान टीम के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने लिखा के वास्तव में हम अल्लाह के बंदे हैं और हमें अल्लाह के पास ही लौटना है।खैबर पख्तूनख्वा  से लेकर मुंबई और दुनिया भर में यूसुफ खान साहब के प्रशंसकों के लिए ये एक बहुत बड़ी क्षति है। वह हमारे दिलों में रहते हैं। सायरा बानो साहिबा के प्रति गहरी संवेदना। 

 

इसे भी पढ़ें: पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा, दिलीप कुमार की उदारता को कभी नहीं भूल सकता

 

आपको बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दिलीप कुमार के निधन पर अफसोस जताते हुए कहा कि वह उनकी उदारता को कभी नहीं भूल पाएंगे जो उन्होंने उनकी मां की याद में कैंसर अस्पताल बनाने के लिए धन जुटाने में मदद करके दिखाई थी। खान ने ट्वीट किया, “ दिलीप कुमार के इंतकाल के बारे में जानकर दुख हुआ। जब एसकेएमटीएच परियोजना शुरू की गई थी तो इसके लिए रकम जुटाने में मदद करने के लिए अपना वक्त देकर उन्होंने जो फिराखदिली दिखाई थी उसे मैं कभी नहीं भूल सकता।”

All the updates here:

अन्य न्यूज़