सुनील गावस्कर ने दी सलाह, शार्दुल ठाकुर की जगह इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में किया जाए शामिल

Shardul Thakur
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 25 2025 4:32PM

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने उन्हें एजबेस्टन में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन से बाहर करने की मांग की है। शार्दुल ठाकुर ने घरेलू स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद टेस्ट टीम में जगह बनाई थी और माना जा रहा था वो कुछ अच्छा करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और वो गेंद व बल्ले दोनों से ही फेल रहे। पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 6 ओवर में 38 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया।

शार्दुल ठाकुर की बतौर ऑलराउंडर भारतीय टेस्ट टीम में 2 साल के बाद वापसी हुई और इंग्लैंड के खिलाफ उन पर भरोसा दिखाते हुए टीम मैनेजमेंट ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका भी दिया, लेकिन उनके खराब प्रदर्शन ने सबको निराश किया। अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने उन्हें एजबेस्टन में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन से बाहर करने की मांग की है। 

शार्दुल ठाकुर ने घरेलू स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद टेस्ट टीम में जगह बनाई थी और माना जा रहा था वो कुछ अच्छा करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और वो गेंद व बल्ले दोनों से ही फेल रहे। पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 6 ओवर में 38 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया। इसके बाद दूसरी पारी में दो विकेट लिए जिसमें बेन डकेट और हैरी ब्रूक दोनों अहम मौके पर आउट हो गए लेकिन वो इस प्रदर्शन को बाद में जारी नहीं रख पाए। 

बल्लेबाजी के लिहाज से टीम में उनका योगदान अच्छा नहीं रहा और इसके बाद ये सवाल उठता है कि क्या टीम में उनकी जगह वाजिब है या फिर टीम इंडिया अपने गेंदबाजी आक्रमण को बेहतर बनाने के लिए किसी विशेषज्ञ गेंदबाज पर विचार कर सकता है। गावस्कर ने सुझाव दिया कि बर्मिंघम की पिच पर बाएं हाथ के रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव को मदद मिल सकती है और उन्होंने इस चाइनामैन गेंदबाज को दूसरे टेस्ट के लिए टीम में चुनने का समर्थन किया। 

गावस्कर ने मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि चाहे जसप्रीत बुमराह फिट हों या नहीं मुझे लगता है कि कुलदीप यादव कोटीम में आना चाहिए। मेरा मानना है कि उन्हें शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में आना चाहिए क्योंकि बर्मिंघम की पिच ऐसी होगी जहां कलाई के स्पिनर को थोड़ी मदद मिलेगी। उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि साई सुदर्शन और करुण नायर दोनों पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है साथ ही वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने से गेंदबाजी अटैक में कुछ वैरिएशन आ सकती है जो काफी साधारण दिख रही है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़